चरखी दादरी अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फौगाट दंगल के अखड़े पर ब्रेक लगाकर उतरी राजनीति के मैदान
पुलिस का इस्तीफा मंजूर होने के बाद बबीता फौगाट अपने गांव बलाली में बातचीत की। बबीता फौगाट कहती हैं कि मैरिकोम व बिजेंद्र बाक्सर से प्रेरणा लेकर राजनीति में आने का निर्णय लिया। वे राष्ट्रवादी पार्टी से जुडक़र राजनीति करना चाहती थी इसलिए बीजेपी ज्वाइन की है।
चरखी दादरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फौगाट अब दंगल के अखड़े पर ब्रेक लगाकर राजनीति के अखाड़े उतरकर जनसेवा के लिए मैदान में उतरेगी। खिलाडिय़ों की आवाज उठाने के बाद जनता की आवाज उठाने के लिए पुलिस में एसआई की नौकरी से रिजाइन देकर जनसेवा के लिए चुनाव लडऩे की मंशा है। बबीता बाढड़ा या चरखी दादरी विधानसभा से चुनाव लडऩे की इच्छुक हैं। कहती हैं कि पार्टी जहां से भी चुनाव लड़वाएं वह पूरी तरह से राजनीति के रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं।बीजेपी ज्वाइन करने व पुलिस का इस्तीफा मंजूर होने के बाद बबीता फौगाट अपने गांव बलाली में बातचीत की। बबीता फौगाट कहती हैं कि मैरिकोम व बिजेंद्र बाक्सर से प्रेरणा लेकर राजनीति में आने का निर्णय लिया। वे राष्ट्रवादी पार्टी से जुडक़र राजनीति करना चाहती थी इसलिए बीजेपी ज्वाइन की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित के लिए किए गए कार्यों से वे बेहद प्रभावित हुई हैं। पहले खिलाड़ी होने के नाते खिलाडिय़ों की आवाज उठाई है। अब एक प्लेटफार्म पर खिलाडिय़ों के साथ-साथ आमजन की आवाज उठाना चाहती हूं। इसलिए विधानसभा का चुनाव लडक़र जनप्रतिनिधि के नाते उनका काम आसान हो जाएगा। बबीता कहती हैं कि खिलाडिय़ों के लिए आवाज उठाती रही हूं और आगे भी उठाती रहूंगी। खिलाडिय़ों की सुनी नहीं गई तो वे राजनीति में आई हैं। ताकि वे खिलाडिय़ों की आवाज को एक प्लेटफार्म पर अच्छे से रख पाएंगी।बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान व दंगल गर्ल अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फौगाट ने राजनीति में आने से पूर्व ही 8 अगस्त को पुलिस से एसआई के पद से इस्तीफा आला अधिकारियों को भेजा था। जिसके बाद बबीता ने 12 अगस्त को दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की थी। बबीता का रिजाइन 10 सितम्बर को मंजूर कर लिया। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि बबीता को भाजपा द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़वाया जाएगा। इन चर्चाओं पर बबीता फौगाट ने सहमती प्रकट करते हुए विधानसभा का चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर दी है।