चरखी दादरी : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन...

चरखी दादरीसर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभागों के कर्मियों व अन्य संगठनों ने अपनी  विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रदर्शन रोष जताया ओर नारेबाजी करते हुए जिला लघु सचिवालय पहुंचे।

चरखी दादरी : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन...

चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || चरखी दादरी सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभागों के कर्मियों व अन्य संगठनों ने अपनी  विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रदर्शन रोष जताया ओर नारेबाजी करते हुए जिला लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने मांगों से अवगत कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
अपनी मांगों को लेकर आज सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभागों के कर्मियों ने प्रधान सतीश कुमार सांगवान की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रधान राजकुमार घिकाडा व अन्य कर्मी नेताओं ने कहा कि श्रम कानूनों में संसोधन, हटाए पीटीआई को वापिस लेने, पुरानी पेंशन बहाली, एलटीसी व डीए को पहले की तरह लागू करने, हटाए गए कर्मी वापिस लेने, निजीकरण, ठेकाप्रथा, छंटनी बंद करने, चतुर्थ श्रेणी को बगैर ब्याज मिलने वाले गेहू लोन को आरंभ करवाने, कच्चे कर्मी को पक्का करने, समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगे जिन्हे की कर्मचारी पिछले लंबे समय से उठा रहे है लेकिन उनकी समस्याओं को हल करने का हर बार केवल झूठा आश्वासन ही दिया जाता है।कर्मचारी विरोधी व आम जन हितों पर लगातार सरकार कुठाराघात कर रही है जो कि अहसनीय है। उन्होनें कहा इसी को लेकर आज जिला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इसे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया है।