चरखी दादरी : कोरोना का कहर, 5 नये कोरोना पॉजिटिव आए....
दादरी जिले में कोरोना पॉजिटीव केसों की लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में खासी बढौतरी हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पैर पसार रहा है। मंगलवार को जिले में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || दादरी जिले में कोरोना पॉजिटीव केसों की लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में खासी बढौतरी हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पैर पसार रहा है। मंगलवार को जिले में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं एक दिन पूर्व गांव ढाणी फौगाट से कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज की मंगलवार सुबह कोविड अस्पताल में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई है जिनमें से 3 मरीज कोरोना को ठीक होकर घर लौट चुके हैं।मंगलवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट अनुसार गांव पैंतावास खुर्द निवासी 7 वर्षीय बच्चा, गांव खातीवास निवासी आर्मीमैन जो जम्मू से लौटा था, मेघालय से लौटी गांव भागवी निवासी महिला, गुरूग्राम से लौटा गांव नीमली निवासी व मानेसर से लौटा गांव उमरवास निवासी एक व्यक्ति शाम है।
अब जिले में हुए 25 पॉजिटिव व 21 एक्टिव 1 की मौत
जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई है। इनमें से गांव हिंडोल, झोझू कलां निवासी दो व्यक्ति व शहर के चंपापुरी निवासी म कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं गांव ढाणी फौगाट निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। ऐसे में अब जिले के अंदर 21 एक्टिव केस हैं और कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 25 पहुंच गई है।
नए केस सामने आए, किए पुख्ता प्रबंध
डीसी शिवप्रसाद शर्मा ने बताया कि लगातार कोरोना को लेकर नए केस बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी चार नए केस सामने आए हैं। ऐसे में अधिकारियों, सरपंचों सहित सामाजिक संगठनों के सहयोग से कमेटियों का गठन किया जा रहा है। ताकि वे गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव बारे अवगत करवाएं।