मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ,गैर फार्मसिस्टों से दवाईयां वितरण करवाने का आरोप

फार्मसिस्ट एसोशिएशन के आहान पर आज प्रदेश के साथ पानीपत सामान्य हस्पताल में हड़ताल का असर देखने को मिला ,वहीं जब इस बारे में एम.एस आलौक जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 में से 5 फार्मसिस्ट अपनी मांगों को लेकर फार्मसिस्ट छुट्टी पर गए है लेकिन उन्होंने दवाईयों के वितरण के लिए व्यवस्था की हुई है

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ,गैर फार्मसिस्टों से दवाईयां वितरण करवाने का आरोप

अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में फार्मसिस्टों ने मास लीव लेकर रोष प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान केंद्रीत करवाया, फार्मसिस्ट एसोशिएशन सचिव राकेश कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर आज जिले के सारे फार्मेसिस्ट रोष प्रदर्शन कर रहे हैं.,लेकिन गैर फार्मसिस्टों से मरीजों को दवाईयां देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया  जा रहा है,उन्होंने कहा कि मरीज अपने स्वास्थ्य के लिए खुद जिम्मेदार होंगे ,साथ ही उन्होंने बताया कि गैर फार्मसिस्टों  से दवाईया दिलाकर फार्मेशी एक्ट का उल्लघंन किया जा रहा है ,फार्मसिस्ट एसोशिएशन के आहान पर आज प्रदेश के साथ पानीपत  सामान्य हस्पताल में हड़ताल का असर देखने को मिला ,वहीं जब इस बारे में एम.एस आलौक जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 में से 5 फार्मसिस्ट अपनी मांगों को लेकर फार्मसिस्ट छुट्टी पर गए है लेकिन उन्होंने दवाईयों के वितरण के लिए व्यवस्था की हुई है जिसकी रिपोर्ट सीएमओं ऑफिस में भेद दी गई है,आपको बता दें कि जिले में कुल 28 फार्मसिस्ट है जिसमें 25 मांगों को लेकर हड़ताल पर है वहीं सिविल अस्पताल में कार्यरत 6 में से 5 फार्मसिस्ट प्रदर्शन पर हैं ,वहीं फार्मसिस्टों  ने बताया कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो आने वाले वक्त में अपना रोष लंबे वक्त के लिए भी कर सकते हैं।