जीत की आश को लेकर आंकड़ों में खेल रहे हैं प्रत्याशी ...............जीत-हार का विश्लेषण कर रही हैं मंडलियां ........
चौपालों, पार्कों, ट्रेन, बसों तथा घरों में सभी ओर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। इस बार विधानसभा में पांचवी बार चुनाव लड़े पूर्व विधायक सतपाल सांगवान व तीसरी बार निर्दलीयचुनाव लड़ रहे सोमबीर सांवान उनका प्रतिनिधित्व करेंगे या फिर इतिहास अपने आप को दोहराएगा तथा इन दोनों की बजाय भाजपा की बबीता फौगाट पहली बार दादरी में कमल खिलाते हुए विधानसभा की सीढिय़ां चढ़ेंगी। इनके अलावा कांग्रेस के नृपेंद्र सांगवान भी जीत की आस में विधानसभा में जाने के लिए लालायित हैं।
चरखी दादरी।विधानसभा के लिए मतदान होने के साथ ही प्रत्याशियों ने कागजों पर शह-मात का खेल शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशियों आंकड़ों के आधार पर अपनी जीत बता रहे हैं। चौपालों तथा सावर्जनिक स्थानों से लेकर घरों में हार-जीत की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।चुनाव परिणामों को लेकर धुंधलका होने के कारण सट्टा बाजार में भी अनिश्चितता बनी हुई है। सोमवार को मतदान होने के साथ ही प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद होने के बाद अब कागजों का सहारा ले रहे हैं। समर्थक दफ्तरों में बैठकर चुनावी आंकड़ों को कागजों पर जमा घटा कर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। जनमानस में भी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। प्रत्याशियों के समर्थक मेज पर बैठकर आंकड़ों का जोड़-तोड़ बैठा रहे हैं। मतदान प्रतिशत कम होने, कई पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में होने, जातीय समीकरण फेल हो जाने के कारण इस बार दादरी विधानसभा सीट पर अप्रत्याशित परिणाम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी दलों के पदाधिकारियों व नेताओं के घरों में समर्थकों की भीड़ लगी हुई है।इस बार दादरी विधानसभा क्षेत्र में करीब 67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। इस बार दस फीसदी तक घटे मतदान प्रतिशत को जहां विधानसभा स्तर पर विकास कार्यों व भेदभाव को माना जा रहा है, वहीं भाजपा समर्थक घटे प्रतिशत को अपने पक्ष में बता रहे हैं। मतगणना हालांकि 24 अक्तूबर को होगी लेकिन अभी से सभी जगह परिणाम की ही चर्चा है। चौपालों, पार्कों, ट्रेन, बसों तथा घरों में सभी ओर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। इस बार विधानसभा में पांचवी बार चुनाव लड़े पूर्व विधायक सतपाल सांगवान व तीसरी बार निर्दलीयचुनाव लड़ रहे सोमबीर सांवान उनका प्रतिनिधित्व करेंगे या फिर इतिहास अपने आप को दोहराएगा तथा इन दोनों की बजाय भाजपा की बबीता फौगाट पहली बार दादरी में कमल खिलाते हुए विधानसभा की सीढिय़ां चढ़ेंगी। इनके अलावा कांग्रेस के नृपेंद्र सांगवान भी जीत की आस में विधानसभा में जाने के लिए लालायित हैं।