जुलाना से बीएसपी उम्मीदवार नरेश गौतम ने भरा नामांकन सोनीपत हल्का प्रभारी वेद सिंह मुंडे ने नरेश गौतम का भरवाया नामांकन
चुनाव में एक बड़ी चुनौती है तो कैसे जीत पाएंगे जहां बीएसपी ने आज तक जीत हासिल नहीं की है उनका कहना है कि पिछली सरकारें आई और गई जनता भली भांति जानती हैं पिछली सरकारों के कार्यकाल को अब जनता मूड बना चुकी है
जुलाना से बीएसपी उम्मीदवार नरेश गौतम ने भरा नामांकन सोनीपत हल्का प्रभारी वेद सिंह मुंडे ने नरेश गौतम का भरवाया नामांकन नामांकन के बाद नरेश गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब आदमी गरीब होता चला गया और अमीर अमीर होता चला गया लेकिन अगर बात करें जुलाना विधानसभा क्षेत्र की आज तक विकास के नाम पर कुछ तक भी नहीं करवाया है और जुलाना में शिक्षा, स्वास्थ्य बिल्कुल चरमराई हुई है और अगर बीएसपी की सरकार जुलाना में बनती है तो बहन मायावती मायावती के आशीर्वाद से जुलाना में गांव गांव में गौशाला खोलने का काम किया जाएगा और गांव में बिजली के प्लांट लगाने का काम किया जाएगा ताकि गांव विकास की राह पर पहुंच सकें बीजेपी सरकार में बीजेपी सरकार में जो गरीबों को गैस सिलेंडर देने का दावा जो सरकार करती है पहले सिलेंडर ₹300 था अब सिलेंडर ₹900 तक पहुंच गया है और बेरोजगारी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा हो रहा है और जुलाना के युवाओं को बीएसपी सरकार आने पर रोजगार देने का दावा हम यहां से करते हैं आज जनता ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को कांग्रेस और बीजेपी को देख लिया है कि अगर जनता का भला कर सकती है तो केवल बीएसपी ही कर सकती है। और जब दिनेश गौतम से पूछा गया कि आप मुकाबला किसे मानते हैं आपके सामने चुनाव में एक बड़ी चुनौती है तो कैसे जीत पाएंगे जहां बीएसपी ने आज तक जीत हासिल नहीं की है उनका कहना है कि पिछली सरकारें आई और गई जनता भली भांति जानती हैं पिछली सरकारों के कार्यकाल को अब जनता मूड बना चुकी है कि बदलाव तो होना ही है और उनके पास एक ही रास्ता है वह है बीएसपी