नरेला में फ्लाईओवर के अधूरे काम को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
नरेला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर नरेला-बवाना रोड के अधूरे काम को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इशारों इशारों में अरविंद केजरीवाल को कहा राक्षस और मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल रुपी राक्षस के विनाश की कामना भगवान से की। हंसराज हंस ने केजरीवाल को डेंगू का मच्छर कहा साथ ही अरविंद केजरीवाल को खलनायक कहा और कहा कि छोटे से खलनायक का अंत निश्चित है। केजरीवाल को सत्ता का लोभी कहा। अन्ना के धरने से क्या-क्या गंद निकलेगा यह किसी को पता नहीं था साथ ही कड़वे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि वह इतने कड़वे शब्दों का प्रयोग नहीं करते लेकिन केजरीवाल के लिए मजबूरी में उन्हें इन शब्दों का प्रयोग करना पड़ रहा है। देश का बेड़ा गर्क करने वाला अरविंद केजरीवाल को माना। अरविंद केजरीवाल को कीटाणु कहा। केजरीवाल की खांसी और मफलर को लेकर भी हंसराज हंस ने मंच से कटाक्ष किए। हंसराज हंस ने लोगों का आह्वान किया कि केजरीवाल इस प्रोजेक्ट को न बनाए तो केजरीवाल के घर पर धरना दे दो , उसकी से ईट बजा दो उसका निकलना निकलना और जीना हराम कर दो। दरअसल दिल्ली के नरेला में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला । एक फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार को निशाना बनाया । नरेला में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत नरेला बाईपास पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है जिसमें सड़क के साथ साथ यह फ्लाईओवर रेलवे लाइन को भी पार करेगा। जिस रास्ते को पार करने में नरेला के लोगों को 1 घंटे तक का समय लग जाता है वह रास्ता मात्र 5 से 7 मिनट में पार हो जाएगा। लेकिन इस पुल का निर्माण पिछले कई महीनों से रुका हुआ है। दिल्ली भाजपा का कहना है कि पुल के निर्माण में कुछ पेड़ों की बाधा आ रही है और कई महीनों से पेड़ हटाने की स्वीकृति के लिए दिल्ली सरकार के वन विभाग के पास फाइल गई हुई है लेकिन वह फाइल पास नहीं कि । डीडीए ने 30 एकड़ जमीन भी चयनित कर दी है जिसमें एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाए जाएंगे बावजूद उसके पेड़ हटाने की अनुमति नहीं मिल रही है । इसी बात पर आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद हंसराज हंस, नरेला से पूर्व विधायक नील दमन खत्री ने फ्लाईओवर के पास में ही धरना दिया और कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल के घर तक का घेराव करेंगे।