बिलासपुर- जाली क्रिप्टो की तर्ज पर संबंधित निजी कंपनी सहर्ष निधि के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से उठाई मांग!
बिलासपुर || ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर ठगी का शिकार हुए लोगों ने जाली क्रिप्टो की तर्ज पर संबंधित निजी कंपनी सहर्ष निधि के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मांग उठाई है l
बिलासपुर || ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर ठगी का शिकार हुए लोगों ने जाली क्रिप्टो की तर्ज पर संबंधित निजी कंपनी सहर्ष निधि के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मांग उठाई है l गौरतलब है निजी कंपनी सहर्ष निधि के द्वारा लोगों की जमा पूंजी की समय अवधि पूरा होने के उपरांत वापस नहीं करने का मामला प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है l संबंधित कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में बैंक की तर्ज पर 23 ब्रांचे खोल रखी थी lजिनमें से 21 ब्रांचे ग्राहकों का करोड़ों रुपए जमा कर कर बंद कर दी गई है l
हम आपको जानकारी देते चले कि बिलासपुर व हमीरपुर में कंपनी की शाखाएं अभी भी खुली है l लोगों ने अधिक ब्याज के झांसी में आ जाने के चलते अपने खून पसीने की गाड़ी कमाई इस कंपनी में जमा कर रखी है l लोगों ने जो आरडी व ऐफड़ियाँ करवाई थी उनकी समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत कंपनी प्रबंधन ने अपने ग्राहकों को चेक आबंधित किए लेकिन कंपनी के खाते में पैसे नहीं होने के कारण अधिकतर चेक बाउंस हो गए l तब जाकर ग्राहकों को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं l लोगों ने इकट्ठे होकर घुमारवीं lपुलिस थाना में कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है l वहीं दूसरी ओर आज बिलासपुर में भी संबंधित कंपनी के ग्राहकों ने सिटी पुलिस चौकी बिलासपुर में कंपनी प्रबंधन पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है l अब यह तो भविष्य ही बता पाएगा कि लोगों के खून पसीने की गाड़ी कमाई जो शहर से निधि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमा है क्या वो मिल पाएगी या नहीं lइस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता हेड क्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने पुष्टि की है l