बवानीखेड़ा : वार्ड में बनी ठप्प सीवरेज व्यवस्था से घरों में घुसा पानी .....
इस दौरान वार्ड वासी सुभाष ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी समस्या है जब भी गलियों में जलभराव होता है तो पानी यहां के मकानों तक में घुस जाता है जिसके कारण यहां के वार्डवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारीयो के आस्वाशनो के बावजूद भी यह समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है ! वार्ड में सिवरेजो में पानी निकासी की व्यवस्था ठप्प होने से पानी घरो में घुसने के कारण इनमे बीमारियों के फैलने का भी डर भी बना रहता ! उनकी इस समस्या का कोई समाधान नही।
बवानीखेड़ा ( सुशील कुमार ) बवानीखेड़ा वार्ड नं 2 में सिवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण स्थानीय वार्ड वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! ठप्प सीवरेज व्यवस्था की समस्या के कारण उन्हें मकानों में नुकशान होने का डर बना हुआ है तो वही स्थानीय वार्ड वासियो को घरों में भी पानी के घुसने जैसी समस्याओ का भी सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायते वह कई बार इकट्ठा होकर अधिकारियों से भी कर चुके है लेकिन इसके बावजूद भी गलियों में और घरों में जलभराव की इस समस्या का कोई समाधान नही जिसका वार्ड वासियो में रोष है। इस दौरान वार्ड निवासी बेदो देवी ने बताया कि सिवरेजो के ठप्प होने के कारण गलियों में और घरों में पानी घुस जाता है जिससे की उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! जलभराव होने से गलियों में जमा पानी के कारण उन्हें बीमारियों के साथ साथ मकानों में भी नुकसान का खतरा बना हुआ है जिसकी शिकायते कई बार हमने अधिकारियों से भी की है लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नही है। इस दौरान वार्ड वासी सुभाष ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी समस्या है जब भी गलियों में जलभराव होता है तो पानी यहां के मकानों तक में घुस जाता है जिसके कारण यहां के वार्डवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारीयो के आस्वाशनो के बावजूद भी यह समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है ! वार्ड में सिवरेजो में पानी निकासी की व्यवस्था ठप्प होने से पानी घरो में घुसने के कारण इनमे बीमारियों के फैलने का भी डर भी बना रहता ! उनकी इस समस्या का कोई समाधान नही।