बटाला : आशा वर्कर को ड्यूटी करनी पड़ी महंगी, आशा वर्कर और उसके परिवार पर किया हमला...
बटाला के नज़दीक एक गांव की आशा वर्कर को ड्यूटी करनी पड़ी महंगी पड़ोसियों ने आशा वर्कर और उसके परिवार पर किया हमला । परिवार के तिनो मेंबर हस्पताल में दाखिल है उधर पुलिस का कहना है की बयान लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है ।
गुरदासपुर (सुखबीर सोखी) || बटाला के नज़दीक एक गांव की आशा वर्कर को ड्यूटी करनी पड़ी महंगी पड़ोसियों ने आशा वर्कर और उसके परिवार पर किया हमला । परिवार के तिनो मेंबर हस्पताल में दाखिल है उधर पुलिस का कहना है की बयान लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है । बटाला के नज़दीक गाँव तलवंडी बख्ता की आशा वर्कर प्रकाश कौर की तरफ़ से अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपने गाँव में एक किसान के खेतों का काम करने के लिए दूसरे राज्य से आए प्रवासी मज़दूर की रिपोर्ट सेहत विभाग को भेजी थी और जब गाँव में सेहत विभाग की टीम उनके गाँव में उन प्रवासी मज़दूरों की मेडिकल जाँच के लिए पोहचि तो उसके बाद वह किसान और उसके परिवार के मेंबर आशा वर्कर के घर पोहचे , आशा वर्कर प्रकाश कौर ने आरोप लगाया की उसने तो ड्यूटी की लेकिन उसका ख़ामियाज़ा उन्हें उठाना पड़ा और उसके पड़ौस के परिवार के लोगों ने इकठे होकर उस पर और उसके परिवार पर हमला कर डाला है । अब प्रकाश कौर उसका पति और बेटा तिनो सिवल हस्पताल बटाला में इलाज के लिए दाखिल है । आशा वर्कर प्रकाश कौर उसका पति और बेटा तिनो हस्पताल में इलाज अधीन है डाक्टर ने बताया की उनका मेडिकल रिपोर्ट पुलिस करवाई के लिए भेज दी है और पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने कहा की उनको शिकायत मिली है और आशा वर्कर प्रकाश कौर के बयान दर्ज कर क़ानूनी करवाई की जाएगी ।