तपती गर्मी में अपने चारों तरफ आग की धुनी लगाकर 27 साल से विश्व शांति के लिए कठोर तपस्या कर रहे है बाबा महंत अनिल नाथ योगी...

कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है जूझ रहा है तो उसी से छुटकारा पाने के लिए यह महंत कठोर तपस्या कर अपने प्रयास कर रहे हैं .ताकि इस बीमारी से बचा जा सके .साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह डॉक्टर और सफाई कर्मचारी इस बीमारी से लड़ रहे हैं यह अपना प्रयास कर रहे हैं तो यह भी अपनी इस तरह कठोर तपस्या कर इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए इतनी कठोर तपस्या कर प्रार्थना कर रहे है कि कोरोना जैसे महामारी से पूरे विश्व को जल्द से जल्द छुटकारा मिल .

तपती गर्मी में अपने चारों तरफ आग की धुनी लगाकर 27 साल से विश्व शांति के लिए कठोर तपस्या कर रहे है बाबा महंत अनिल नाथ योगी...

राजधानी दिल्ली में पारा 46 के पार है तब तब आती हुई गर्मी में हर कोई परेशान हो रहा है. ऐसी गर्मी में अलीपुर इलाके के माजरा गांव में एक महान अपने चारों तरफ आग की ध्वनि लगाकर तपस्या कर रहे .यह तपस्या पूरे विश्व को कोरोनावायरस जैसी महामारी से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है .इसी तरीके से पिछले 27 सालों से हर गर्मी में जब गर्मी अपने चरम पर होती है .ऐसे वक्त में महंत अनिल नाथ योगी विश्व कल्याण के उद्देश्य तपस्या करते आ रहे हैं.जहां लोग चिलचिलाती गर्मी में कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं तो वह है एक महंत योगी ऐसे भी हैं जो विश्व कल्याण के लिए ऐसे चिल्लाती हुई गर्मी में अपने चारों तरफ आग की धूनी लगाकर तपस्या कर रहे हैं देशभर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्य को रेड अलर्ट किया गया है उसी को देखते हुए अलीपुर इलाके के माजरा गांव के मोड़ पर एक मंदिर है जहां पर एक महंत अनिल नाथ योगी कठोर तपस्या कर रहे हैं. अपने चारों तरफ 11 धोनी लगाए बैठे हैं और इतनी तेज गर्मी में अपने चारों तरफ आगकी धोनी लगाकर विश्व शांति के लिए यह इतनी कठोर तपस्या कर रहे हैं .  यह पिछले 27 सालों से इस तरह कठोर तपस्या कर रहे हैं देश में किसी तरह की आपदा ना आए किसी तरह का भूकंप, बाढ़ आदि आपदा ना हो कीसी तरह की बीमारी ना फैली उसी को देखते हुए यह पिछले 27 सालों से इस तरह हर गर्मी में कठोर तपस्या करते हैं.  विश्व में जिस तरह कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है जूझ रहा है तो उसी से छुटकारा पाने के लिए यह महंत कठोर तपस्या कर अपने प्रयास कर रहे हैं .ताकि इस बीमारी से बचा जा सके .साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह डॉक्टर और सफाई कर्मचारी इस बीमारी से लड़ रहे हैं यह अपना प्रयास कर रहे हैं तो यह भी अपनी इस तरह कठोर तपस्या कर इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए इतनी कठोर तपस्या कर प्रार्थना कर रहे है कि कोरोना जैसे महामारी से पूरे विश्व को जल्द से जल्द छुटकारा मिल .