चुनावी माहौल के अजब गजब रंग कैथल में चुनावी माहौल के अजब गजब रंग देखने को मिले दुल्हा बनकर आए नेता जी नामांकन पत्र दाखिल करने..........
चुनाव में क्या होगी उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य किसान और नशा जो युवाओं में बढ़ रहा है यह मेरे मुद्दे रहेंगे मैं जातीय समीकरण की हमेशा खिलाफ रहा हूं क्योंकि कुछ लोग कुछ पार्टियों का विरोध करते हैं परंतु जब उसी पार्टी की उन्हें टिकट मिल जाती है तो वह पार्टी उनके लिए अच्छी हो जाती है इसलिए मैं मुद्दों को और व्यक्ति के व्यक्तिगत चरित्र को सबसे प्रथम मानता हूं और मैं चाहता हूं कि राजनीति का वातावरण बदले
कैथल के मिनी सचिवालय में आज सर उस समय हैरान रह गए जब एक नई पार्टी आई है जिसका नाम है सर्वहित पार्टी के उम्मीदवार जसवीर तवर दूल्हे की तरह ट्रैक्टरों की बरात लेकर सचिवालय पहुंचे हर कोई कैमरा लेकर उनको अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था जसवीर तंवर गांव क्योड़क से कैथल तक सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सचिवालय पहुंचे और उन्होंने पगड़ी पहने हुए अपने ही अंदाज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया पत्रकारों से बात करते हुए जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप आज दूल्हे की तरह सज धज कर ट्रैक्टरों पर बैठकर आए हैं इसका क्या राज है तो उन्होंने कहा कि अब माहौल बदल गया है जिसे आप दूल्हे की पगड़ी कह रहे हैं यह तो हमारे हरियाणा की पहचान है और हरियाणवी भाषा में इसे खंडका कहते हैं और लोग इसे छोड़ रहे हैं और यह लोगों का प्यार है और मुझे यह पसंद भी है लोगों तक यह प्रेरणा जाए मैं यह चाहता भी हूं ट्रैक्टर पर बैठकर इसलिए आया हूं कि यह मेरा चुनाव निशान है मैंने पूछा कि आप के मुद्दे इस चुनाव में क्या होगी उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य किसान और नशा जो युवाओं में बढ़ रहा है यह मेरे मुद्दे रहेंगे मैं जातीय समीकरण की हमेशा खिलाफ रहा हूं क्योंकि कुछ लोग कुछ पार्टियों का विरोध करते हैं परंतु जब उसी पार्टी की उन्हें टिकट मिल जाती है तो वह पार्टी उनके लिए अच्छी हो जाती है इसलिए मैं मुद्दों को और व्यक्ति के व्यक्तिगत चरित्र को सबसे प्रथम मानता हूं और मैं चाहता हूं कि राजनीति का वातावरण बदले