गुरुद्वारे में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास
4 साल का भाई भी था जिसे आरोपी युवक ने धमका कर चुप करा दिया।काफी देर तक बच्ची जब मा के पास नही पहुची तो बेटी की तलाश में माँ भी गुरुद्वारे में बने शौचालय में पहुची
पानीपत में देर शाम किला क्षेत्र के एक गुरुद्वारे के शौचालय में 6 साल की बच्ची से 35 साल के युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की गई वक्त रहते बच्ची की माँ मोके पर पहुची आरोपी युवक बच्ची की माँ को धक्का देकर मोके से फरार हो गया। हलाकि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।जिस धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुवात की थी आज उसी पानीपत में बेटिया मा की कोख से लेकर धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षित नही है।देर शाम अपनी माँ के सत्संग सुनने आई एक 6 साल की मासूम से 35 साल के दरिंदे ने गुरुद्वारे के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। बच्ची के साथ उसका 4 साल का भाई भी था जिसे आरोपी युवक ने धमका कर चुप करा दिया।काफी देर तक बच्ची जब मा के पास नही पहुची तो बेटी की तलाश में माँ भी गुरुद्वारे में बने शौचालय में पहुची बेटे को शौचालय के बाहर देखकर जब उसने बेटी के बारे में पूछा तो बच्चे ने इशारा बाथरूम की तरफ किया मा ने दरवाजा खोला तो आरोपी बच्ची को छोड़ भाग गया। घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबन्धको में हड़कम्प मच गया।सूचना पुलिस को दी गयी।डीएसपी सतीश वत्स के मुताबिक आरोपी युवक बच्ची के पड़ोस में रहता था इसी लिए बच्ची साथ चली गयी है और आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात पकड़ लिया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी छेड़छाड़ के आरोप में सजा काट चुका है।