ओला कैब को बुक कर उनसे लूट करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
दिल्ली से ओला गाड़ी को बडौत तक जाने के लिए बुक कराकर जंगलो में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली बडौत इलाके में एक गैंग पूरी तरहसे सक्रिय हो रहा था
बागपत जिले की कोतवाली बडौत पुलिस की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने ओला कैब को बुक कर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गए तीन मोबाइल फोन व एक एलईडी बरामद की है पकड़े गए सभी बदमाश बड़े ही शातिर किसाम के अपराधी ओर इन्होंने अभी अपराध की दुनिया मे सुरुआत ही कि थी ये बदमाश दिल्ली से ओला गाड़ी को बडौत तक जाने के लिए बुक कराकर जंगलो में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली बडौत इलाके में एक गैंग पूरी तरहसे सक्रिय हो रहा था जो दिल्ली से ओला गाड़ियों को बुक करने रास्ते मे ही जंगलो में रोककर उन्हें लूट कर फरार हो जाते थे इस तरह की लूट की कई वारदाते भी सामने आ चुकी थी जिसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थीऔर पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर ट्यौढ़ी गांव के पास से बागपत जिले के ओसिक्का गांव के रहने वाले तीन बदमाशों कलीम , अरमान व फरमान को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी शाहरुख मौके से फरार हो गया है पकड़े गए बदमाशों ने अपराध की दुनिया मे अभी कदम ही रखा था और ये बदमाश शातिर तरीके से दिल्ली से बडौत जाने के लिए ओला गाड़िया करते थे और फिर उनके रुपये व मोबाइल व आदि सामान लूटकर फरार हो जाते थे बदमाशों ने 11 , 12 व 16 दिसम्बर को तीन वारदातों को अंजाम देने की बात भी कुबूल की है और पुलिस ने उनके कब्जे से 3 मोबाइल।फोन , 1 एलईडी बरामद की है फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है