अच्छी नस्ल की गाय के पालन को बढ़ावा देने के लिए पशु-पालन विभाग देगा उन्नत किस्म के सीमन
गौं वंश का भी महत्व हो जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा अत्ंयत ही रियायती दरों पर उच्च तकनीकि से बेहतर गुण्वता वाली नसलों से तैयार किया सैक्सड सीमन प्रदेश के सभी पशु अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में मुहैया करवाया जाता है
पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा देशी गायों को लाभकारी बनाने के लिए एक बहुत ही महत्वाकांशी योजना तैयार की है जिससे आए दिन आवारा साडों के कारण सड़कों पर होने वाले हादशों से तो निजात मिलेगी ही साथ ही गौं वंश का भी महत्व हो जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा अत्ंयत ही रियायती दरों पर उच्च तकनीकि से बेहतर गुण्वता वाली नसलों से तैयार किया सैक्सड सीमन प्रदेश के सभी पशु अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में मुहैया करवाया जाता है जबकि बाजार में इस सीमन की कीमत कई गुणा है पशुपालन विभाग जींद के उपनिदेशक डाक्टर रविंद्र हुडा ने बताया कि हरयाणा,साहीवाल,थास्पास्कर,गाीर