अनिल विज ने कांग्रेसी नेताओं पर बोला हमला
प्रदेशभर में चल रही क्षेत्रीय पार्टियों में फुट और इस्तीफों के दौर में आप पार्टी के नेता नवीन जयहिंद के विरोध में उन्हीं के पार्टी के नेताओं के स्वर उठने लगे हैं ऐसे में हरियाणा के मंत्री अनिल विज से जब सवाल किया गया
अम्बाला (अंकुर कपूर) || कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के निवास पर 3 दिन से चल रही ई डी की रेड और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बीते रोज ईडी द्वारा 11 घंटे की गई पूछताछ को भाजपा की द्वेष की कार्यवाई बताने पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दोनों कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा हमला बोला है । विज ने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने किया है यह सब उसकी करनी भरनी है जो इन्हें अब हर हालत में भरना पड़ेगा । यह प्रजातंत्र है यहां ऐसा नहीं है कि तुम कुछ भी कर दो और कोई तुम्हें पूछेगा नहीं । विज ने कहा यही हाल कुलदीप बिश्नोई का है अब वास्तिवकता तभी सामने आएगी जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा । इतनी लंबी रेड चल रही है कुछ न कुछ तो संगीन है ही । प्रदेशभर में चल रही क्षेत्रीय पार्टियों में फुट और इस्तीफों के दौर में आप पार्टी के नेता नवीन जयहिंद के विरोध में उन्हीं के पार्टी के नेताओं के स्वर उठने लगे हैं ऐसे में हरियाणा के मंत्री अनिल विज से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप पार्टी का जुड़ना क्या और टूटना क्या । विज ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों को शून्य करार देते हुए कहा कि इनके अल्ल्ले पल्ले तो कुछ है नहीं , और लोकसभा में सब ने इनका हाल देख लिया । ये आपस मे ही खेल करते रहते हैं ।प्रदेश की खट्टर सरकार के मंत्री हर मंच से विधानसभा चुनावों में अबकी बार 75 पार का नारा दे रहे हैं ऐसे में विपक्ष न के बराबर हो जाएगा इस पर जब विज से राजनीति में बिना विपक्ष के नीरस राजनीति पर सवाल किया तो विज ने माना कि प्रजातंत्र में मजबूत विपक्ष का होना बहुत जरूरी है । लेकिन विज ने साफ किया कि विपक्ष अपनी कारगुजारियों के कारण अपनी भूमिका निभाने में हर जगह फेल हुआ है , साथ ही विज ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां हाषिये पर चली गई हैं , क्योंकि लोगों ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया है , क्योंकि लोगों ने इनके मकसद को देख लिया इसलिए वो सबको उखाड़ कर देख रहे हैं ।