देश में चीन के खिलाफ फूटा गुस्सा, लोगो ने की चाइनीज सामान के बहिष्कार करने की बात...
देश में अब चीन के खिलाफ गुस्सा फूटने लगा है। जहाँ एक तरफ लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं वहीँ हरियाणा के अंबाला में पूर्व सैनिकों ने चाईना के खिलाफ हुंकार भरी है। यहाँ पूर्व सैनिकों ने देश की सरकार से मांग की है पूर्व सैनिकों को चाईना की हरकत का मुहतोड़ जवाब देने का मौका दिया जाये। पूर्व सैनिकों ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री को अब चुप न रहकर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि अगर ऐसे ही चूड़ियां पहनकर बैठे रहे तो 1962 वाला दिन दूर नहीं।
अम्बाला (अंकुर कपूर) || पहले पकिस्तान की नापाक हरकतें और अब चाईना ने देश के सैनिकों की पीठ पर वार कर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। जिसमें देश को अपने वीर सपूत खोने पड़े हैं। लेकिन चीन की इस हरकत के खिलाफ अब देश के कौने कौने से आवाज बुलंद होने लगी है। इसी के चलते आज अंबाला में पूर्व सैनिक वेलफेयर कमेटी ने भी चीन की कायराना हरकत के खिलाफ हुंकार भरी और इसके साथ ही देश के पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से मांगी की कि पूर्व अब चीन की इस हरकत का जवाब देने का वक्त आ गया है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा। पूर्व सैनिकों का कहना है कि अगर अब अगर ऐसे ही चूड़ियां पहनकर बैठे रहे तो 1962 वाला दिन दूर नहीं । वहीँ पूर्व सैनिकों ने सरकार को कहा कि पूर्व सैनिको को एक बार फिर सरहद पर जाकर चीन को मुहतोड़ जवाब देने की इजाजत दे। वहीँ पूर्व सैनिकों ने कहा आखिर सरकार ने इतने बड़े बड़े हथियार किस बनाकर रखे हैं क्या सरकार उन्हें सिर्फ सजाकर रखने का काम करेगी। पूर्व सैनिकों ने इस दौरान चीन के साथ सभी व्यापार भी बंद करने की मांग की।