मथुरा- थाना हाईवे इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे इरफान उर्फ दाऊद के पैर में लगी गोली
उसी के दौरान आज सुबह करीब 2 बजे भरतपुर रोड तारसी बम्बे पास जब पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया ,उसी दौरान दो बाइक सवार वेरियल तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे ,पुलिस के रोकने पर लुटेरों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी
मथुरा- थाना हाईवे इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे इरफान उर्फ दाऊद के पैर में गोली लगी ,जबकि उसका दूसरा साथी वीरेंद्र मौके से फरार हो गया ,पुलिस ने लुटेरे इरफान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है,आपको बता दें थाना हाईवे लागे के NH -2 पर बाजना पुल के पास से वृंदावन के रहने वाले नरसिंह से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल और 2 हजार रु लूट लिए थे ,जिसकी खबर पीड़ित ने पुलिस को दी ,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी की ,जिसके बाद क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ,उसी के दौरान आज सुबह करीब 2 बजे भरतपुर रोड तारसी बम्बे पास जब पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया ,उसी दौरान दो बाइक सवार वेरियल तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे ,पुलिस के रोकने पर लुटेरों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी, बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जिसमें से मुठभेड़ के दौरान इरफान उर्फ़ दाउद के पैर में गोली लगी है, जो सुल्तानपुर थाना सुरीर मथुरा का रहने वाला है जिसका दूसरा साथी वीरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ,शातिर लुटेरे के कब्जे से पुलिस ने 2 हजार रु मोबाइल और एक बाइक के साथ अवैध हथियार भी बरामद किया है ,पुलिस पकड़े गए शातिर लुटेरे के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है ,और यह भी पता कर रही है कि इन शातिर लुटेरों ने किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है ,वही इरफान उर्फ दाऊद के भागे हुए साथी वीरेंद्र की भी तलाश में पुलिस लगी है ,और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है,