अमृतसर : डॉक्टर ने किया अपनी पत्नी का क़त्ल ....
पारिवारिक मेम्बरों ने मिलकर उनकी लड़की को मारा है परिवारिक मबरो का कहना है कि पुलिस द्वारा करव्ही नही की जा रही मोके पर पहुंचे ए एस आई ने बताया कि उनको इनफार्मेशन आई थी जिसके तहत उन्होंने आकर पहले लड़की का बयान भी लिया था और अब लड़की की मौत हो चुक्की है पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया कि मुजरिम दिलबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 304B के तहत उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है
अमृतसर ( सोनू सोढ़ी ) एक डॉक्टर द्वारा महिला डॉक्टर का किया गया कत्ल ये इल्जाम है लड़की के परिवारिक मेम्बरों के अमृतसर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार डॉ सिमरन कौर जो कि सिटी हॉस्पिटल मजीठा रोड में काम करती थी और डॉ दिलबाग जो कि आनंदपुर साहिब का रहने वाला था इन दोनों की शादी 1 साल पहले हुई थी पारिवारिक मेम्बरों का कहना है कि ये लड़की को दहेज के लिए तांग परेशान करते थे और उसे मरते पीटते थे उनके परिवारिक मेम्बरों द्वारा कहा गया कि उन्हें दिलबाग ने खुद फोन करके बताया कि आपकी लड़की ने खुद को इंजेक्शन लगा लिया है ओर परिवारिक मेंबर उनका कहना है कि ये प्री प्लान मर्डर है कयूकि लड़के के संबंद किसी ओर लड़की के साथ थे इस लिए लड़के और लड़के के पारिवारिक मेम्बरों ने मिलकर उनकी लड़की को मारा है परिवारिक मबरो का कहना है कि पुलिस द्वारा करव्ही नही की जा रही मोके पर पहुंचे ए एस आई ने बताया कि उनको इनफार्मेशन आई थी जिसके तहत उन्होंने आकर पहले लड़की का बयान भी लिया था और अब लड़की की मौत हो चुक्की है पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया कि मुजरिम दिलबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 304B के तहत उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है