अम्बाला : राहुल गाँधी द्वारा जारी की गयी डाक्यूमेंट्री में प्रवासी श्रमिक हरियाणा को लेकर कर रहे है चर्चा   ...

राहुल गाँधी द्वारा जारी की गयी वीडियो में ज्यादातर अंश में मजदूर हरियाणा को लेकर बातचीत कर रहे हैं कि उन्हें मारा गया व उनके लिए कोई व्यवस्था नही हुई जिसको लेकर अनिल विज ने कहा अभी यह साफ़ नही है कि वे मजदूर थे या इनके द्वारा बैठाये गये कलाकार थे। विज ने कहा ऐसा लगता है यह सब कुछ शूटिंग के लिए ड्रामा रचा गया था।

अम्बाला : राहुल गाँधी द्वारा जारी की गयी डाक्यूमेंट्री में प्रवासी श्रमिक हरियाणा को लेकर कर रहे है चर्चा   ...

अम्बाला ( अंकुर कपूर ) अम्बाला राहुल गाँधी द्वारा जारी की गयी डाक्यूमेंट्री में प्रवासी श्रमिक हरियाणा को लेकर बाते कर रहे हैं कि उन्हें मारा गया व उनके लिए कोई व्यवस्था नही हुई जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा अभी यह साफ़ नही है कि वे मजदूर थे या इनके द्वारा बैठाये गये कलाकार थे। विज ने कहा ऐसा लगता है यह सब कुछ शूटिंग के लिए ड्रामा रचा गया था। वहीँ विज ने कहा जहाँ इनकी सरकार है वहां भी इन्होने मजदूरों की चिंता नही की। राहुल गाँधी ने मजदूरों के साथ बातचीत की वीडियो फूटेज जारी की है जिसमे प्रवासी उनके साथ पेश आई दिक्कतों को लेकर राहुल गाँधी को जानकारी दे रहे हैं। राहुल गाँधी जारी की गयी वीडियो को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गये हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा राहुल गांधी की नींद टूटी तो सही लेकिन इतने समय में इन्होने मजदूरों की सुध नही ली। जहाँ इनकी सरकार थी वहां भी इन्होने मजदूरों की चिंता नही की। विज ने राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए कहा पहले हमे लगा था यह मजदूरों को दुःख दर्द सुनने गये हैं लेकिन आज वीडियो रिलीज की तो पता चला यह तो अपने प्रचार के लिए डाक्यूमेंट्री बनाने गये थे। राहुल गाँधी द्वारा जारी की गयी वीडियो में ज्यादातर अंश में मजदूर हरियाणा को लेकर बातचीत कर रहे हैं कि उन्हें मारा गया व उनके लिए कोई व्यवस्था नही हुई जिसको लेकर अनिल विज ने कहा अभी यह साफ़ नही है कि वे मजदूर थे या इनके द्वारा बैठाये गये कलाकार थे। विज ने कहा ऐसा लगता है यह सब कुछ शूटिंग के लिए ड्रामा रचा गया था।