Ambala :रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों को तीसरे महीने का मुफ्त राशन || P24 News
रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों को तीसरे महीने का मुफ्त राशन भेजा । इसी के साथ अंबाला में देश का सबसे बड़ा टीबी हॉस्पिटल बनने जा रहा है जोकि करोड़ो की लागत से बन कर तैयार होगा। सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी मरीजो को इससे बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा टीबी मुक्त देश बनाया जा सकेगा।
|| Ambala ||Neha Rajput || अंबाला में रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों को तीसरे महीने का मुफ्त राशन भेजा।इस मौके पर अंबाला के विधायक असीम गोयल और सीएमओ कुलदीप सिंह व् अन्य लोग मौजूद रहे । विधायक असीम गोयल ने हरि झंडी दिखाकर राशन की गाड़ी को रवाना किया। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल लगातार सामाजिक सेवा कर रही है । प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आह्वान पर ये सामाजिक कार्य शुरू किया गया ।इसी के चलते अंबाला में करोड़ों की लागत से देश का सबसे बड़ा टीबी अस्पताल बनने जा रहा है। ज्यादा जानकारी देते हुए सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल 502 टीबी मरीजों के लिए तीसरे महीने का मुफ्त राशन दे रहा है जोकि बहुत ही अच्छा कार्य है । वही अंबाला में देश का सबसे बड़ा टीबी अस्पताल बनने जा रहा है जोकि करोड़ों की लागत से बनकर तैयार होगा।
अंबाला के विधायक असीम गोयल ने बताया कि अंबाला रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल का बहुत ही अच्छा कदम है और हरियाणा में शायद की किसी संस्था ने इतने टीबी मरीजों को अडॉप्ट किया होगा। प्रधानमंत्री का आह्वान था कि स्वस्थ लोग टीबी के मरीजों के लिए मदद करें ताकि इसे समाज से दूर किया जा सकें। इसके लिए रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल और स्वास्थ्य विभाग का बहुत धन्यवाद। 2025 तक टीबी मुक्त भारत जरूर बन पाएगा।