मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला आने पर अंबाला के लोगों में खुशी का माहौल ओर भंडारा का भी आयोजन किया गया
जश्न मना रहे लोगो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और लोग कश्मीर में काम भी कर सकेंगे| उन्होंने कहा कि जो एक नासूर था वो भाजपा सरकार ने एक ही झटके में हटा दिया, इसके लिए मोदी-शाह बधाई के पात्र है|
अंबाला (अंकुर कपूर)|| मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला आया, जिसमे जम्मू-काश्मीर व् लद्दाख को अलग-अलग केंद्रीय शासित प्रदेश बना दिया है|लोगों तक ये खबर पहुँचते ही लोगों ने तिरंगा लेकर सड़को पर निकल पड़े ओर मोदी सरकार की यह घोषणा करने के साथ ही अम्बाला के सदर बाजार में लोगो ने भंडारे भी लगाया|
जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है जिससे जम्मू-कश्मीर व् लद्दाख दो अलग-अलग केंद्रीय शासित प्रदेश बना दिया गया है| ये घोषणा होते ही पूरे देश में एक जश्न का माहौल बन गया, लोगों ने सड़को पर उतरकर ख़ुशी मनाने लगे|अम्बाला में भी रेलवे स्टेशन के सामने लोग हाथो में तिरंगा लेकर लोग जश्न मनाने लगे व् मोदी-शाह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और ख़ुशी बनाने लगे|जश्न मना रहे लोगो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और लोग कश्मीर में काम भी कर सकेंगे| उन्होंने कहा कि जो एक नासूर था वो भाजपा सरकार ने एक ही झटके में हटा दिया, इसके लिए मोदी-शाह बधाई के पात्र है|
लोग जहाँ भी बैठे वही पर अपना मोबाइल ऑन कर समाचार सुनने लगे और ख़ुशी मनाने लगे| सदर बाजार में पोस्टल विभाग के एजेंटो ने इसी ख़ुशी में भंडारे का आयोजन भी किया और ख़ुशी मनाई| रेस्टोरेंट के मालिक वरुण जैन ने बताया कि ये डिसीजन बहुत पहले ही ले लेना चाहिए, लेकिन देर से ही सही ये फैसला एक ऐतिहासिक फैसला है| अब लोग जम्मू-कश्मीर में आराम से आज-जा सकेंगे| वहां पर व्यापार कर पायेगा|
वही बाजार में भंडारा लगाने वाले एजेंटो ने बताया कि आज बहुत ही ख़ुशी का दिन है जो जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला आया है इसी ख़ुशी में उन्होंने आज भंडारे का आयोजन किया है| वही भंडारे में आई महिला ने बताया कि आज जो सरकार ने कश्मीर पर फैसला लिया है वो ऐतिहासिक फैसला है जिसका महिलाये भी स्वागत करती है|
वही हरियाणा तैराकी एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र विज ने बताया कि ये जब से देश आज़ाद हुआ है तब से नव्बे हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है जिसमे सैनिक भी है वहां के लोग भी है साथ भी कई बेगुनाह लोग भी अपनी जान गवां चुके है|उन्होंने कहा कि अब वहां का स्टेटस अब चंडीगढ़ व् दिल्ली की तरह हो गया है अब वहां पर भी कुछ भी काम कर सकेंगे अब वाहन पर व्यापार भी बढ़ेगा|