बवाना इलाके में युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा| मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू (42) पुत्र ओमप्रकाश झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है।
बवाना (ब्यूरो रिपोर्ट)|| बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके के औचंदी गाँव में एक युवक की पीट-पीटकर ह्त्या कर शव को एक खेत में फेका दिया|मामले की सूचना मिलते ही बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है |बवाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है|
यही है बवाना थाना एरिया का औचंदी गाँव जहा खेत में युवक का शव मिला था|बवाना इलाके में रहने वाला राजेन्द्र अपने खेत में गया था| जिसने खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा|
मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई| पुलिस मौके पर पहुंची| मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू (42) पुत्र ओमप्रकाश झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस राजकुमार के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है|
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस ममले की जांच कर रही हैं|