सिरसा के नेशनल कॉलेज की एक वीडियो वायरल हो रही है । जिसमे कॉलेज के ही स्टूडेंट ने यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाया हुआ है जिसमे कॉलेज की सीढ़ियों में नशा करने के लिए इंजेक्शन व सुइयां मिली है साथ मे चिटा का नशा करने वाला सिल्वर पेपर भी मिला है , जिसमे कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया
कॉलेज के छात्र बलराम ने बताया कि हम कॉलेज में सफाई अभियान चलाया हुआ था । जब देखा कि कॉलेज की बंद सीढ़ियों में नशे में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन , सुईया व रेपर पड़े मील थे ! इसकी जानकारी कॉलेज प्रसाशन को दी गई थी
सिरसा के नेशनल कॉलेज की एक वीडियो वायरल हो रही है । जिसमे कॉलेज के ही स्टूडेंट ने यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाया हुआ है जिसमे कॉलेज की सीढ़ियों में नशा करने के लिए इंजेक्शन व सुइयां मिली है साथ मे चिटा का नशा करने वाला सिल्वर पेपर भी मिला है , जिसमे कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया था ।सरकार नशा को खत्म करने के लिए कई अभियान चलाया हुआ है लेकिन नशा इस कगार बढ़ गया है कि शिक्षा संस्थान में भी युवा नशा कर रहे है । ऐसा ही मामला सिरसा के नेशनल कॉलेज में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कॉलेज की सीढ़ियों में इंजेक्शन व सुईया व सिल्वर पेपर , रेपर पड़े मिले है । कॉलेज के स्टूडेंट ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है और इसकी शिकायत कॉलेज प्रसाशन को भी दी है । वही इस मामले में कॉलेज के छात्र बलराम ने बताया कि हम कॉलेज में सफाई अभियान चलाया हुआ था । जब देखा कि कॉलेज की बंद सीढ़ियों में नशे में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन , सुईया व रेपर पड़े मील थे ! इसकी जानकारी कॉलेज प्रसाशन को दी गई थी , कॉलेज प्रसाशन ने आस्वाशन दिया की जल्द इस पर कंरोल किया जायेगा इसक बाद कॉलेज के अंदर जो पिने के पानी की टंकी के अंदर जानवरों की हड्डियां भी पाई गई ! छात्रों का आरोप है की कॉलेज प्रसाशन इसकी बिलकुल भी सुध नहीं ले रहा है ! इस मामले में जब हमने कॉलेज के प्रिंसिपल राम कुमार जांगड़ा से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने सिरसा के sp और dc को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा इस कॉलेज में आउट साइडर लोग आकर इस तरह का नशा करते हैं। जिनको रोकने हमने पुलिस प्रशासन से मदद मांगी है । और हमे उम्मीद है इस समस्या से निपटने में वो हमारी जरूर मदद करेंगे। हमने इन आउटसाइडरों को रोकेंने के लिए अपने स्तर पर , कॉलेज में चेकिंग बढ़ा दी है।