बवाना के सैक्टर-2 जेजे कॉलोनी के पास चिप्स बनाने वाली एक कंपनी में लगी भीषण आग
आग की लपटें, और धूँ धूँ कर जलती इमारत। ये आग की गिरफ्त में कैद इमारत हैं बवाना के सैक्टर 2 के जेजे कॉलोनी के पास की । बताया जा रहा हैं कि ये एक चिप्स निर्माता कंपनी थी
बवाना के सैक्टर-2 जेजे कॉलोनी के पास चिप्स बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गयी...। आग इतनी भयावह तरीके से फैली जिसका किसी को अंदाजा भी नही था। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपने चपेट मे ले लिया और पूरी बुल्डिंग आग और कालिख से पूति हुई धूँ धूँ कर जलने लगी । मौके पर दमकल विभाग पहुँच कर आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही हैं ।आग की लपटें, और धूँ धूँ कर जलती इमारत। ये आग की गिरफ्त में कैद इमारत हैं बवाना के सैक्टर 2 के जेजे कॉलोनी के पास की । बताया जा रहा हैं कि ये एक चिप्स निर्माता कंपनी थी जिसमें चिप्स बनाने का काम होता था॥ इस बिल्डिंग में अचानक आग लग गयी । आस पास के लोगों ने देखा तो आनन फानन में बचाव के दौड़े.... किसी ने दमकल विभाग को फोन किया । आग इतना भयवह था की देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को निगल गया और हर कोने में आग आग फ़ेल गयी । आग लगने के कारणों का पता नहीं चला हैं लेकिन आशंका हैं कि शायद शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे जिनकी चिगारियों ने पूरी चिप्स कंपनी राख़ कर दी । दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में लगी हैं । आग पर काबू पाने में उन्हे भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं । अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं लेकिन आग पर काबू पा लेने के बाद ही जान माल कि वास्तविक क्षति की जानकारी मिल पाएगी ।