नागरिक अस्पताल मे तीसरी मंजिल से युवक ने की कूदकर आत्महत्या

अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल मे 10 तारिक को तीसरी मंजिल से युवक के कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था उसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी XEN को हस्पताल कि खिड़कियों मे ग्रिल लगाने का आदेश दिये और वही SHO को भी इस मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए

नागरिक अस्पताल मे तीसरी मंजिल से युवक ने की कूदकर आत्महत्या

Delhi || Abhay ||   अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल में 10 तारीख को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए आज अस्पताल का निरीक्षण किया ! वही इस बारे में हस्पताल  के पीएमओ डॉ राकेश ने बताया कि आज गृह मंत्री अनिल विज निरीक्षण करने आए और उन्होंने उस जगह को देखा जहां से उस व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या की थी और इस बारे में पीडब्ल्यूडी XEN  को हस्पताल कि खिड़कियों में ग्रिल लगाने के आदेश दिए ! उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने खुद देखा कि इतनी हाइट से व्यक्ति कैसे कूद गया क्योंकि अंदर जाली का दरवाजा लगा हुआ है और दरवाजा लगाया हुआ है वही अंदर शीशे का दरवाजा लगा हुआ है और उसकी हाइट काफी अधिक है जिस पर चढ़ना काफी मुश्किल है ! वहीं उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कहा है कि आगे से ऐसे हादसे ना हो इसके लिए बाहर ग्रिल लगाई जाए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके


वही पीडब्ल्यूडी XEN राजकुमार  ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज गृह मंत्री अनिल विज ने अस्पताल का निरीक्षण किया और 10 तारीख को जो युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी उसके बारे में तुरंत संज्ञान लेते हुए आदेश दिए हैं कि आगे से ऐसे हादसे ना हो इसको लेकर अस्पताल की खिड़कियों में ग्रिल लगाने के आदेश दिए हैं जो जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा