यमुनानगर डूबा राम भक्ति के रस में...
यमुनानगर में भगवान राम जन्मभूमि के भूमि पूजन को लेकर जहाँ पूरे देश वासी दिन भर उत्साहित रहे वही यमुनानगर में रात को दीपावली मनाई गई।आम जनता से लेकर राजनेता भगवान राम की भक्ति के रस में डूबे नजर आए।यमुनानगर के ग्रीन पार्क में एसोसिएशन के साथ स्थानीय निवासियों ने 1008 दीयों से ग्रीन पार्क में पूरी दीप माला बनाई।पार्क में कही दीयों से जय श्री राम लिखा तो कही स्वस्तिक बनाया ।दीपमाला में यमुनानगर के मेयर मदन चौहान भी पहुंचे और सबने मिलकर राम जन्म भूमि में आज हुए शिलान्यास को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर एक दूजे को बधाई दी।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || यमुनानगर में बनी दीवाली घर मे घर मे जले दीप।जय श्री राम के नारों से गुंजा यमुनानगर।हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मालिक आनंद ने भी घर पर दीये जलाए और आज के दिन को दीपावली के त्यौहार की तरह मनाया।रोजी मलिक आनंद ने कहा कि आज के इतिहासिक दिन 5 अगस्त को सब दीपावली की तरह ही मनाया करेंगे।500 साल के लम्बे सँघर्ष के बाद ये दिन आया है ।
वही ग्रीन पार्क में दीपमाला के अवसर पर पहुंचे यमुनानगर के मेयर मदन चौहान ने कहा कि इस दिन का सबको इंतज़ार था ।आज का दिन बहुत ही खास है लाखो वीर बहादुरों की कुर्बानियों उनकी शहादत के बाद 500 साल के बाद ये अवसर आया ।पूरे भारत वर्ष को हार्दिक बधाई ।
ऑयज पूरा भारत दीवाली मना रहा है ।साथ ही उन वीरों को भी नमन करते है जिन्होंने बलिदान दिया।वही ग्रीन पार्क एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि आज के सुअवसर पर एक आवाज़ पर सब लोग इकठ्ठे हुए और आज हम इस दिन को दीवाली के रूप में मना रहे है ।