यमुनानगर नगर निगम टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान...
यमुनानगर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।दरअसल नगर निगम में कमानी चोंक से सरोजनी कालोनी तक आसपास जो बाजार है उसको लेकर शिकायते मिल रही थी |
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || यमुनानगर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।दरअसल नगर निगम में कमानी चोंक से सरोजनी कालोनी तक आसपास जो बाजार है उसको लेकर शिकायते मिल रही थी कि दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया है और इस वजह से रोजाना लोग परेशान होते है।निगम द्वारा सभी दुकानदारों को कई बार समझाया गया लेकिन उसके बावजूद भी जब अतिक्रमण नही हटा तो आज नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया।कई स्थानों से अवैध रूप से रखे सामान व थड़े हटाए गए, सड़क पर रखे बोर्ड व अन्य सामान हटाया गया।
सीएसआइ अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई की जा रही है। कल निगम की टीम ने मीरा बाई बाजार से अतिक्रमण हटाया। यहां दुकानदारों द्वारा आधी सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था।इसी तरह कमानी चोंक के आसपास की मार्किट में दुकानदारों को सामान न रखने की चेतावनी दी गई। अब फिर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।
इस बार सड़क पर रखे सामान को उठाकर जब्त किया गया। निगम अधिकारी अनिल नैन का कहना है कि लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि सड़क का बहुत सारा एरिया लोगों के द्वारा अवैध रूप से कवर कर रखा है . इसीलिए आज कार्रवाई करते हुए इस एरिया से अतिक्रमण हटाया गया है और साथ ही साथ सामान भी बचत किया गया है और आज चेतावनी भी दी गई है । अगर फिर भी दुकानदार नहीं मानते हैं तो जुर्माना और चालान का भी प्रावधान है । उन्होंने बताया इसके साथ-साथ मास्क ना पहनने वाले दुकानदारों पर भी चालान काटे जा रहे हैं।