यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग ने बनाई 'द मास्क' नाम की शार्ट फ़िल्म...
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की क्या भूमिका है।इसी को लेकर यमुनानगर के स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है।स्वास्थ्य विभाग ने बनाई 'द मास्क' नाम की शार्ट फ़िल्म।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की क्या भूमिका है।इसी को लेकर यमुनानगर के स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है।स्वास्थ्य विभाग ने बनाई 'द मास्क' नाम की शार्ट फ़िल्म।इस फ़िल्म में मास्क के प्रति लोगो को जागरूक करने का सन्देश दिया है ।साथ ही इस शार्ट फ़िल्म की खास बात ये है कि इसमें काम करने वाले कोई कलाकार नही बल्कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है।जिन्होनें इस महामारी में काम के साथ साथ इस शार्ट फ़िल्म में अभिनय किया।वही शार्ट फ़िल्म को एमएलए घनश्यामदास अरोड़ा ने लांच किया और इस शार्ट फ़िल्म को देख इसकी सराहना भी की।
सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि जैसा कि हम सबको मालूम है आज सारा देश इस बात के प्रति सजग है की कोरोना जैसी महामारी से यदि हमने निपटना है मात्र मास्क ही एक ऐसी चीज है। जो हमें इस महामारी से बचा सकती है। डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी भी इस बारे में आ चुकी है ।जो व्यक्ति संक्रमित है और जिसको संक्रमण नहीं है दोनों अगर मास्क डालते हैं तो इस संक्रमण की दर बहुत कम किया जा सकता है ।यदि हम मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे यह बीमारी कभी ना कभी हमारे माध्यम से किसी ऐसे व्यक्ति तक जा सकती है और उस पर यह बीमारी भारी पड़ सकती है ।यह दोनों चीजें इस फिल्म में दिखाई गई हैं। बहुत अच्छे तरीके से यह लघु फिल्म बनाई गई है ।सबसे महत्वपूर्ण बात यही है इस फिल्म में जो काम करने वाले लोग हैं एक तो वो कलाकार नहीं है ।सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं जो स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ लघु फिल्म के जरिए भी लोगों को बहुत बड़ा संदेश दिया है।
वही लघु फिल्म के लांच पर आए यमुना नगर के एमएलए घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर प्रयास है ।लोगों को जागरूक करने का और इसके बाद भी मास्क की इस महामारी से लड़ने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है इस टेलीफिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है ।इसके साथ ही सीएमओ डॉ विजय दहिया ने जो सुझाव इसमें दिए हैं की बचाव भी इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। हाथों को सैनिटाइज करना आंख, नाक और मुंह इस पर हाथों को ना ले जाना। बार-बार हाथों को धोना इस महामारी को इस महामारी से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका है यह बड़ा सुंदर और सार्थक प्रयास जोकि बहुत सराहनीय है।