रेसलरों ने सम्मान की लड़ाई लड़ी, सुनी नहीं तो मजबूरी में लेना पड़ा सन्यास!

चरखी दादरी || बदलाव यात्रा लेकर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे आम आदमी पार्टी के चुनाव कमेटी अध्यक्ष व पूर्व सांसद अशोक तंवर ने जहां कुश्ती संघ के चुनाव के बाद बने हालातों को लेकर रेसलरों द्वारा लिए फैसले को लेकर केंद्र सरकार को दोषी बताया।

चरखी दादरी || बदलाव यात्रा लेकर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे आम आदमी पार्टी के चुनाव कमेटी अध्यक्ष व पूर्व सांसद अशोक तंवर ने जहां कुश्ती संघ के चुनाव के बाद बने हालातों को लेकर रेसलरों द्वारा लिए फैसले को लेकर केंद्र सरकार को दोषी बताया। रेसलरों ने अपने सम्मान की लड़ाई लड़ी लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में उनको सन्यास लेना पड़ा और पदमश्री लौटाना पड़ा। पीएम तक न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिलने पर रेसलरों के मामले के बाद आने वाली पीढियां कैसे आगे बढ़ पाएंगी। वहीं तंवर एसवाईएल को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पंजाब सरकार का बचाव करते नजर आए।

अशोक तंवर की अगुवाई में आप की बदलाव यात्रा ने महेंद्रगढ़ जिले से दादरी जिला के बाढड़ा क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान जहां अशोक तंवर का जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू व सचिव राकेश चांदवास की अगुवाई में स्वागत किया वहीं उन्हें ऊंट पर बैठाकर बाजारों में यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान अशोक तंवर ने लोगों को सत्ता बदलाव का आह्वान करते हुए केजरीवाल सरकार को मौका देने की बात कही। यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सन्यास व पदमश्री लौटाना जैसा निर्णय लेना पड़ रहा है। जिन लोगों के खिलाफ खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे उन्हीं के लोगों को दोबारा से जिम्मेवारी सौंप दी गई है। जिससे शोषण नहीं रूक सकेगा। वहीं उन्होंने महिला कोच यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि न्याय की गुहार लगाने के लिए विधानसभा के दरवाजे पर पहुंची महिला कोच की ना ही सत्ता पक्ष के लोगों ने सुनी और ना ही 30 विधायकों वाले विपक्ष ने जबकि वर्तमान में वे खिलाड़ियों के साथ होने का दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके पक्ष में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। वहीं एसवाईएल के मुद्दे को लेकर उन्होंने पंजाब सरकार की बचाव करते हुए गेंद केंद्र सरकार के पाले मे डाल दी और कहा कि जब तक देश का प्रधानमंत्री पहल नहीं करेगा एसवाईएल का पानी नहीं मिल सकता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में निर्णय दिया जा चुका है जिसके बाद केंद्र सरकार का दायित्व बनता है कि वो पहल करें। तंवर ने कहा कि 2024 में देश का प्रधानमंत्री बदलेगा और हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलेगा।