कैथल के नागरिक अस्पताल में मैनुअल टेस्ट करके चलाया जाता है काम
कैथल के नागरिक अस्पताल का रियलिटी चेक तीन मशीनें कई दिनों से हैंं खराब मैनुअल टेस्ट करके चलाया जा रहा है काम अगर जल्दी टेस्ट की रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को जाना पड़ता है अस्पताल से बाहर
आज कैथल के नागरिक अस्पताल का रियलिटी चेक किया क्योंकि कैथल में एक लिथोट्रिप्सी मशीन की कीमत 3 करोड 41लाख रुपए बताई जा रही है वह 2 साल से खराब थी और सूत्रों से पता लगा कि यह मशीन चूहों द्वारा मशीन की तारे काटी गई थी इसकी वजह डैमेज हुई आज हमने लैब का दौरा किया तो पाया कि तीन और महंगी मशीनें पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी है जिसमें एक मशीन फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री मशीन जो लीवर और किडनी के टेस्ट करती दूसरी फुली ऑटोमेटिक हार्मोन मशीन जो हार्मोन टेस्ट करती है और तीसरी मशीन है सीबीसी टेस्ट मशीन जो की प्लेट नेट और सेल चेक करती है यह तीनों मशीनें कई दिनों से खराब बताई जा रही है और इन मशीनों की जगह मैनुअल टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें काफी समय लगता है कि अगर हस्पताल में भीड़ हो जाए तो मरीजों को इन टेस्टों की जल्द रिपोर्ट के लिए बाहर जाना पड़ता है जब इस बारे में अस्पताल के पीएमओ डॉ रेनू चावला से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनकी जानकारी में नही था| उन्होंने जल्दी इन मशीनों को ठीक करवाया जाएगा|