शिकागो से आई महिला की नॉएडा में मौत,पति से पूछताछ जारी
मूलरुप से अमेरिका के शिकागो शहर की रहने वाली 50 वर्षीय मिसल रे मिकी अपने पति विलियम थॉमस के साथ 2 सप्ताह पहले भारत आई थी।सुबह करीब पांच बजे मिसल की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनहें मृत घोषित कर दिया।
Noida (Vinayak Gupta) : कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर-26 स्थित एक होटल में एक विदेशी महिला की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ होटल में ठहरी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिससे की महिला की मौत का सही कारण पता चल सके पुलिस मृतका के पति से भी मामले में पूछताछ कर रही हैएडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरुप से अमेरिका के शिकागो शहर की रहने वाली 50 वर्षीय मिसल रे मिकी अपने पति विलियम थॉमस के साथ 2 सप्ताह पहले भारत आई थी। विलियम थॉमस नोएडा के सेक्टर 15 स्थित थर्मोसिस्टम नामक कंपनी में काम करते हैं। दोनों सेक्टर-26 स्थित एक होटल के कमरा नंबर-205 में ठहरे थे। सुबह करीब पांच बजे मिसल की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनहें मृत घोषित कर दिया।एडीसीपी ने बताया कि विदेशी नागरिक मौत की सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी, पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु का कारण सेप्टिक बताया गया है कोई चोट लगी थी जिससे इन्फेक्शन फैल गया. पुलिस मृतका के पति से भी मामले में पूछताछ कर रही है।पुलिस ने पति विलियम थॉमस से किसी भी चोट और घाव का जिक्र नही किया है |