सेना के जवान ने धमकाया तो पत्नी ने लगा ली फांसी!
चरखी दादरी || आईटीबीपी सैनिक की पत्नी का ससुराल पक्ष से झगड़ा होने पर सेना जवान की पत्नी ने पति को शिकायत की तो धमका दिया। पति के धमकाने से आहत सैनिक पत्नी ने अपने ससुराल गांव गोकल में बीती देर शाम फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
चरखी दादरी || आईटीबीपी सैनिक की पत्नी का ससुराल पक्ष से झगड़ा होने पर सेना जवान की पत्नी ने पति को शिकायत की तो धमका दिया। पति के धमकाने से आहत सैनिक पत्नी ने अपने ससुराल गांव गोकल में बीती देर शाम फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के शव का आज दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के दौरान भी ससुरालियों व मायका पक्ष के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई। हालांकि झोझू कलां थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सैनिक पति सचिन सहित सास व ससुर पर दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि भिवानी जिला के गांव दांगकलां निवासी पूजा की करीब 8 वर्ष पहले दादरी के गांव गोकल निवासी आईटीबीपी जवान सचिन के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पूजा की ससुराल पक्ष से कहासुनी हो गई। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई और दहेज के साथ प्रताड़ना के भी आरोप लगाए गए। 31 वर्षीय मृतका पूजा की शनिवार देर शाम ससुरालियों के साथ कहासुनी हुई तो पति को फोन पर शिकायत करने पर धमका दिया। जिससे आहत होकर पूजा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के मामा बालकिशन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे जिससे परेशान होकर बेटी ने ऐसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
पुलिस जांच अधिकारी एसआई जीतराम ने बताया कि सैनिक जवान व ससुरालियों की प्रताड़ना के चलते पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने बारे शिकायत मिली है। मृतका के भाई की शिकायत पर पति सचिन, सास भतेरी व ससुर लाल सिंह के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।