अयोध्या ट्रेनों के शेड्यूल प्लान पर अंबाला डीआरएम का क्या कहना है?

अंबाला || अयोध्या मे श्रीराम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया ही जहाँ पर 22 जनवरी को रामलला मे प्राण प्रतिष्ठा होनी है जहाँ पर श्रद्धांलू पहुंचेंगे और ज्यादातर लोग ट्रेंस से ही जायेंगे जिसको लेकर अंबाला रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है |

अंबाला || अयोध्या मे श्रीराम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया ही जहाँ पर 22 जनवरी को रामलला मे प्राण प्रतिष्ठा होनी है जहाँ पर श्रद्धांलू पहुंचेंगे और ज्यादातर लोग ट्रेंस से ही जायेंगे जिसको लेकर अंबाला रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है ! DRM अंबाला की अगर माने तो अयोध्या के लिए खास ट्रेंस मे से अमृतसर, बटिंडा व चंडीगढ़ से चल सकती है जिसका शेड्यूल जल्दी जारी होगा ! टिकट के लिए एक्स्ट्रा काउंटर भी लगाए जा सकते है !

भगवान श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मे श्रीराम मंदिर लगभग बनकर तैयार है 22 जनवरी को वहां प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसमे हिंदुस्तान के कोने-कोने से श्रद्धांलू वहां पहुंचेंगे ज्यादातर लोग रेलमार्ग से ही जाना पसंद करते है जिसको लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारियां कर ली है और जल्दी ही कुछ ट्रेंस रेलवे की ओर से चलने वाली है ! अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनदीप भाटिया ने बताया कि अयोध्या के लिए कुछ स्पेशल ट्रेंस होंगी व कुछ रेगुलर ट्रेंस रहेगी जिसका शेड्यूल जल्दी जारी होगा ! उन्होंने बतागा कि अमृतसर, बटिंडा व चंडीगढ़ से ट्रेंस चलाई जा सकती है | टिकट के लिए नये काउंटर लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो 80 प्रतिशत लोगो का रुझान ई-टिकटिंग पर है जिसमे लोगो को घर बैठे ही सुविधा मिल जाती है लेकिन अगर जरूरत हुई तो एक्स्ट्रा काउंटर भी लगाए जा सकते है ! उन्होंने बताया कि अभी जो रेगुलर ट्रेंस चल रही है वो ही चल रही है ! उन्होंने बताया कि जो भी स्पेशल ट्रेंस चलाई जाएगी उन्हें रेगुलर करना हेब्या नहीं ये बाद मे देखा जायेगा ! क्या रेलवे उस यात्रीयो को फ्री ले जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई शेड्यूल नहीं है !