हम अग्निपथ योजना को कृषि कानूनों की तरह वापस करवाएंगे : रणदीप सुरजेवाला

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला कैथल के ग्यारह रूद्री शिव मंदिर में ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे , पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अग्नीपथ योजना पर कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ी ज्यादती है|

हम अग्निपथ योजना को कृषि कानूनों की तरह वापस करवाएंगे : रणदीप सुरजेवाला
Kaithal (Vipin Sharma Bhardwaj) || कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला निकाय चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं और आज कैथल के ग्यारह रूद्री शिव मंदिर में ब्राह्मण सम्मेलन में वोट मांगने के लिए पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव ईमानदारी बनाम दौलत का चुनाव है | भारतीय जनता पार्टी के लोग इस चुनाव में सिर्फ मुझे गालियां देने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुझे गालियां देने का चुनाव नहीं है बल्कि यह बताने का चुनाव है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 8 वर्षों में शहर के लिए क्या किया है |

अग्नीपथ योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ी ज्यादती है, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 4 वर्ष नौकरी करने के बाद नौजवान कहां जाएंगे हो सकता है कि वह आने के बाद रास्ता भटक जाए क्योंकि वह लोग हत्यार द्वारा ट्रेन है कितने बच्चों ने इस खबर के बाद सुसाइड कर लिया है मैं देश के युवाओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस अग्नि पथ योजना को कृषि कानूनों की तरह वापस करवाएंगे |