राजीव गांधी पार्क में पानी की अव्यवस्था,पार्क में असामाजिक तत्व का रहता है बोलबाला
धार्मिक नगरी सोहना शान कहा जाने वाले राजीव गांधी पार्क में अव्यवस्था को लेकर कस्बे के नागरिकों ने सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का आरोप है कि लगातार 6 वर्षों से प्रसासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी शिकायतों पर अमल नहीं किया जा रहा। राजीव गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है वही पार्क में लगे झूले मशीन बिना किसी देखरेख के जर्जर हो गई हैं।
Sohna (Sanjay Raghav) || धार्मिक नगरी सोहना शान कहा जाने वाले राजीव गांधी पार्क में अव्यवस्था को लेकर कस्बे के नागरिकों ने सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का आरोप है कि लगातार 6 वर्षों से प्रसासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी शिकायतों पर अमल नहीं किया जा रहा। राजीव गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है वही पार्क में लगे झूले मशीन बिना किसी देखरेख के जर्जर हो गई हैं। असामाजिक तत्वो ने उन्हें तोड़कर कबाड़ा बना दिया है ।वही गेट ना होने की वजह से पार्क में कुत्ते में जानवर घूमते रहते हैं इन तमाम शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन सोहना एसडीएम को सौंपा गया। एसडीएम ने कहा कि सोमवार को शिकायतों को लेकर एक नोडल अफसर की नियुक्ति कर तमाम शिकायतों का मौके पर जाकर निवारण किया जाएगा |