अपनी माँ का नही पी पा रहा था दूध , बच्चे की हुई मौत
पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी केनकली का नन्हा बच्चा अंततः जिंदगी से जंग हार गया। पैरों से खड़े न हो पाने की वजह से वह माँ का दूध नही पी पा रहा था और उसका वजन घटता जा रहा था और आखिरकार बच्चे की मौत हो गई।
Panna MP (Atul Raikwar) || पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी केनकली का नन्हा बच्चा अंततः जिंदगी से जंग हार गया। बतादे की कुछ दिन पूर्व ही हथनी केनकली ने एक नर बच्चे को जन्म दिया था जिसे जन्म से ही पीछे के पैरों से खड़े होने में समस्या हो रही है | पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए बच्चो को ठीक करना एक चुनोती बनी हुई थी , यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों सहित जबलपुर और अन्य जगहों के एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा बच्चे का उपचार किया जा रहा था लेकिन पैरों से खड़े न हो पाने की वजह से वह माँ का दूध नही पी पा रहा था और उसका वजन घटता जा रहा था और आखिरकार बच्चे की मौत हो गई।
फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि जन्म से ही बच्चा पैरों पर खड़ा नही हो पा रहा था जिस कारण उसका वजन भी लगातार घटना जा रहा थ यही कारण है कि करीब 20 दिनों तक संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया।