घरौंडा शहर में विश्वहिन्दू परिषद द्वारा करीब 30 मन्दिरों में स्थापित किए कलश!
घरौंडा शहर के करीब 30 मन्दिरों में विश्वहिन्दू परिषद द्वारा कलश वितरित किए गए। विश्वहिन्दू परिषद् जिला संयोजक सुभाष बजाज ने बताया कि शहर के सभी मन्दिरों में कलश स्थापित किए गए है। रात के समय शहर व गांवों में दीवाली जैसा मौहल होगा। अयोध्या से राममन्दिर का स्वरूप, अक्षत, पत्रक घर-घर जाकर बांटी गई है। सभी समाज के लोगो को किया गया आमंत्रित|
घरौंडा शहर के करीब 30 मन्दिरों में विश्वहिन्दू परिषद द्वारा कलश वितरित किए गए। विश्वहिन्दू परिषद् जिला संयोजक सुभाष बजाज ने बताया कि शहर के सभी मन्दिरों में कलश स्थापित किए गए है। रात के समय शहर व गांवों में दीवाली जैसा मौहल होगा। अयोध्या से राममन्दिर का स्वरूप, अक्षत, पत्रक घर-घर जाकर बांटी गई है। सभी समाज के लोगो को किया गया आमंत्रित,विश्वकर्मा महासभा के प्रधान धर्मपाल,पूर्व प्रधान सुभाष धीमान को इस कार्यक्रम के लिए अक्षत निमंत्रण दिया गया और साथ ही अयोध्याधाम में नव निर्मित प्रभु श्रीराम मन्दिर का चित्र और पत्रक देकर सभी को आने वाली 22 जनवरी को इस भव्य अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया।
शहर के नगर खेडा,विश्वकर्मा मन्दिर,राममन्दिर,देवी मन्दिर,लक्ष्मी नारायण मन्दिर,बाला सुन्दरी मन्दिर,नागश्वरी मन्दिर,हनुमान मन्दिर,जीतपुरी मन्दिर,रविदास मन्दिर,बाल्मिकी मन्दिर,नसीब बिहार हनुमान मन्दिर,शनि मन्दिर,गौशाला, मुल्तानी मन्दिर,काली माता मन्दिर, शिव मन्दिर व अन्य कई मन्दिरों में कलश स्थापित किए। सभी मन्दिरों में एलईडी लगाकर अध्योधा से लाइव दिखाया जाएगा,हवनज्ञ,आरती होगी,प्रसाद वितरण किया जाएगा,रात में दीप माला होगी। उन्होने बताया कि सभी मन्दिरों में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे नवीन मन्दिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान मन्दिरों में देवी देवताओं का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा श्रीराम जयराम जय जय राम विजय महामंत्र108 बार सामूहिक जाप होगा।