पेयजल समस्या को लेकर भड़के ग्रामीण, रोड जाम कर रोष जताया
इसी मामले को लेकर सरपंच प्रतिनिधि राजेश बंटी व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में महिलाओं के साथ बस स्टैंड पर रोड जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लाइनें लग गई थी। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि बार-बार अधिकारियों से समाधान की मांग उठाई बावजूद इसके समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन रोड जाम करना पड़ा।
चरखी दादरी || कस्बा झोझू कलां में पिछले काफी समय से पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि राजेश बंटी की अगुवाई में महिलाओं के साथ बस स्टैंड के समीप रोड जाम कर दिया। जाम स्थल पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सरकार व अधिकारियों की प्रणाली पर रोष जताया और समाधान होने तक जाम जारी रखने का फैसला लिया। काफी समय पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को तीन दिन में समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बता दें कि कस्बा झोझू कलां में काफी समय पेयजल की किल्लत चल रही है। इसी मामले को लेकर सरपंच प्रतिनिधि राजेश बंटी व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में महिलाओं के साथ बस स्टैंड पर रोड जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लाइनें लग गई थी। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि बार-बार अधिकारियों से समाधान की मांग उठाई बावजूद इसके समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन रोड जाम करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही झोझू कलां थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में दो बोरवेल चालू करने के साथ-साथ ट्यूबवैल आपरेटरों के तबादले की मांग रखी गई है। ग्रामीणों के रोष के चलते जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचे और तीन दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। साथ ही चेतावनी दी कि तय समय में समाधान नहीं हुआ तो फिर से रोड जाम कर आंदोलन करेंगे।