हरियाणा में शराब घोटाले की जांच पूरी कर चुकी SET की रिपोर्ट पर अब विजिलेंस करेगी जांच

हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान शराब घोटाले की जांच पूरी कर चुकी SET की रिपोर्ट पर अब विजिलेंस पूरे प्रदेश में जांच करेगी। वहीं गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच लॉक डाउन के दौरान अनाधिकृत तरीके से बेची गई शराब मामले पर चली आ रही रार के बीच अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए अनिल विज द्वारा की गई सभी सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब एक IPS और एक IAS अधिकारी से भी एक्सप्लानेशन कॉल की गई है। वहीं आज पहली विज दुष्यंत के साथ खड़े नजर आए और कहा कि हम दोनों प्रदेश से भ्र्ष्टाचार खत्म करना चाहते हैं |

हरियाणा में शराब घोटाले की जांच पूरी कर चुकी SET की रिपोर्ट पर अब विजिलेंस करेगी जांच

अम्बाला (अंकुर कपूर) || लॉक डाउन के दौरान हरियाणा में अवैध तरीके से बेची गई शराब मामले पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी गृह मंत्री अनिल विज द्वारा की गई सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब मामले की जांच स्टेट विजिलेंस को सौंप दी गई है। वहीं IAS अधिकारी शेखर विद्यार्थी और IPS मनीषा गोदारा से भी एक्सप्लानेशन कॉल की गई है।

मामले में आज विस्तार से जानकारी देते हुए खुद गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि लोखड़ाऊं के दौरान शराब की अनधिकृत जो बिक्री हुई या वैसे भी जो शराब की हेराफेरी होती है उसकी चैक करने के लिए मैंने एक वरिष्ठ आईएएस की अध्यक्षता में स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई थी उनसे अपनी रिपोर्ट दी और अपनी रिपोर्ट में उन्हों कई अनियमितताओं की और इशारा किया। जब मुझे रिपोर्ट प्राप्त हुई थी तो मेने अपनी रेकमेंडेशन रिपोर्ट पर दी थी कि आईपीएस और आईएएस की एक्स्प्लनेशन कॉल की जाये। मैंने ये भी कहा था SET ने जिस जिस विभाग  का जिक्र रिपोर्ट में किया उन सभी की जांच होनी चाहिए और मैंने यह भी कहा था कि यह सारा मामला स्टेटस इंटेलिजेंस ब्यूरो इसकी जांच करे। इस पर मुख्यमंत्री ने मेरी सभी रेकमेंडेशन को माना है। अब चीफ सेक्रेटरी ने स्टेट विजिलेंस को मामले में जांच के लिए पत्र लिख दिया है और विजिलेंस हर महीने जाँच की प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार को बताएगी। वहीं आज पहली बार गृह मंत्री अनिल विज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ खड़े नजर आए। विज ने जांच से नाखुश दिख रहे दुष्यंत चौटाला पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दुष्यंत और वो दोनों प्रदेश से भ्र्ष्टाचार खत्म करना चाहते हैं और हम दोनों प्रदेश से भ्र्ष्टाचार को खत्म करने में जुटे हैं और ये जांच सरकार ने करवाई है जिस पर मुख्यमंत्री अपनी संतुति दे चुके हैं और अब खुद दुष्यंत सरकार का हिस्सा हैं ऐसे में हमे नहीं लगता कि वो रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं।