ठाकुर बीर सिंह जयंती समारोह में किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन : ठाकुर विक्रम सिंह

पूर्व मंत्री बीर सिंह की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता व साफा बांधने की प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण, रक्तदान शिविर, चश्मा वितरण, नेत्र जांच शिविर का आयोजन 20 अक्तूबर से पहले करवा दिए जाएंगे।

भिवानी || स्थानीय शकुंतला गार्डन में सोमवार को ठाकुर बीर सिंह फाऊंडेशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मार्गदर्शन फाऊंडेशन के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह का रहा तथा अध्यक्षता हरियाणा केसरी ठाकुर चिरंजीत सिंह के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अजीत सिंह ने की। बैठक के दौरान आगामी 22 अक्तूबर को मनाए जाने वाली पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह की 99वीं जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री बीर सिंह की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता व साफा बांधने की प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण, रक्तदान शिविर, चश्मा वितरण, नेत्र जांच शिविर का आयोजन 20 अक्तूबर से पहले करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर को शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा एशियन खेलों में पदक विजेता भिवानी जिला के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर विक्रम सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, चीफ एयर मार्शल भारत राकेश सिंह भदौरिया, सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह, विधायक संजय छोकर, नेनपाल रावत विधायक, धन सिंह शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश जैसे दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है।