महिंद्रा पार्क इलाके में बेहोश मिली अनजान बुजुर्ग महिला पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी
दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में अनजान बुजुर्ग महिला रोड पर बेहोश मिली है जिसके बाद पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है |
Delhi (Vishal Sharma) : दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में तकरीबन रात 9:00 बजे एक अनजान बुजुर्ग महिला रोड पर बेहोश मिली जिसके पास चेक करने पर कोई आईडी कार्ड नहीं मिला या कोई भी एड्रेसप्रूफ में नहीं मिला |
थाना महिंद्रा पार्क टीम और एसएचओ मौके पर पहुंचकर उस बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम ले गए और आसपास छानबीन में लगी हुई है कि इस महिला के घर का या किसी परिजन का पता लग सके।