दिल्ली पुलिस की अनोखी शुरुआत,राजधानी की सड़कों पर दिखेगी साइकिल पेट्रोलिंग
पुलिसकर्मियों की सेहत को तंदुरुस्त रखने के मकसद से और कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत दिल्लीवासियों और पुलिसकर्मियों के बीच की दूरी को कम करने का एक बेहतर प्रयास शुरू किया है
Delhi (Charan Singh Sahrawat) : राजधानी दिल्ली के जनता की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवान अपनी सेहत तक को भूल जाते हैं. इसके इतर पुलिसकर्मियों की सेहत को तंदुरुस्त रखने के मकसद से और कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत दिल्लीवासियों और पुलिसकर्मियों के बीच की दूरी को कम करने का एक बेहतर प्रयास शुरू किया है |दरअसल विश्व साइकिल दिवस अवसर पर द्वारका जिला पुलिस द्वारा साइकिल पेट्रोलिंग को दिखाई गई हरी झंडी. इस मौके पर जिले के डीसीपी शंकर चौधरी सहित जिले के कई अलाधिकारियो ने भी साइकिल से पेट्रोलिंग कर पुलिसकर्मियों और दिल्लीवासियों को एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया. इस साइकिल पेट्रोलिंग के तहत पुलिसकर्मियों ने इलाके के कई चौक चौराहों तक पेट्रोलिंग की जिसका नेतृत्व खुद जिले के डीसीपी शंकर चौधरी ने की |
10 किलोमीटर तक की गई इस पेट्रोलिंग में बाजार, मॉल्स, और चौक चौराहों को कवर किया गया. इस मौके पर डीसीपी शंकर चौधरी ने कहा कि पुलिस की सेहत को देखते हुए ये कदम उठाया गया है, लेकिन इस साइकिल पेट्रोलिंग के और भी कई फायदे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रदूषण को कम करने के लिए, ट्रैफिक काम करने के लिए भी एक कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से दिल्लीवासियों के दिल में उनकी सुरक्षा के प्रति भरोसा और बढ़ेगा।
गौरतलब है कि विश्व साइकिल दिवस पर साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए इस विशेष दिन साइकिल पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाई. आपको बता दें कि इस मुहिम के तहत पुलिसकर्मियों को इलाके में साइकिल से पेट्रोलिंग करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं. यह कदम पुलिस की सेहत को तंदुरुस्त रखने के साथ साथ उनकी जेब को भी संतुलित बनाने में कारगर साबित होगी. फिलहाल इस पहल को शुरुआती रूप में द्वारका जिले में हरी झंडी दिखाई गई है. ऐसे में देखना होगा कि यह मुहिम आगे और कहां कहां चलाया जाता है।