गुरूग्राम स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल...
गुरूग्राम में कोरोना को हराने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक नई पहल शुरू की है | इस पहल के अंतर्गत अब रात को भी कोरोना के टेस्ट कराए जायेंगे | स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय त्यौहारों को देखते हुए लिया है |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब दिन और रात कोरोना के टेस्ट किए जायेंगे | इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने त्यौहारों को मद्देजर रखते हुए ये निर्णय लिया है | कि अब लोग बड़ी मात्रा में बाजार और मार्केट में निकलेंगे | जिसके चलते लोगों को कोरोना अपनी चपेट में न ले इस लिए पहले ही शहर में सभी लोगों के टेस्ट हो पाए | इस लिए अब विभाग की तरफ से दिन में ही नहीं बल्कि रात को भी कोरोना के टेस्ट किए जायेंगे |
गुरूग्राम में सदर बाजार, ग्लैरिया मार्केट, हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन समेत तमाम ऐसे इलाकों में ये कैंप लगाए जा रहे है | जहां लोग सुबह समय नहीं मिलने के कारण अपने कोरोना टेस्ट नहीं करा पाते है | जिसके चलते अब शाम को 5 बजे से लेकर 8 बजे तक ये कैंप लगाए जायेंगे जहां लोगों अब आसानी से अपना कोरोना टेस्ट करा पायेंगे | यही नहीं इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि लोगों के जितने ज्यादा टेस्ट होंगे | तो कोरोना के संक्रमण को आसानी से रोका जा सकता है | इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोशिस ये भी की जा रही है कि टेस्ट कैंप की संख्या को बढ़ाया जाए | गुरूग्राम में अभी इस रात समय में शुरू किए इस कैंप में आरटीपीसीआर के टेस्ट किए जा रहे है | वही सितंबर महीने के अंदर ही गुरूग्राम में करीब एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है | जिससे साफ है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोशिस ये है कि बढ़ते हुए इस आंकड़े का असर त्यौहारों पर न पड़े और और लोग बड़ी संख्या मेंत्यौहारों पर खरीददारी के लिए निकले तो कोरोना संक्रमण न फैले |