अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत से दोस्ती के बावजूद प्रदूषण पर साधा निशाना...
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत से दोस्ती के बावजूद प्रदूषण पर साधा निशाना कहा भारत की हवा प्रदूषित है।
करनाल (संजय रैना) || अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत से दोस्ती के बावजूद प्रदूषण पर साधा निशाना कहा भारत की हवा प्रदूषित है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इसमें ट्रम्प ने भारत को गंदा बताया। क्लाइमेट चेंज पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि चीन और रूस भी हवा खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि खरबों पेड़ लगाने का प्रोग्राम चला रहे हैं। मुझे पर्यावरण से प्यार है। मैं एकदम साफ हवा और पानी देना चाहता हूं। हमने बीते 35 साल में सबसे कम कार्बन उत्सर्जन किया है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय इसका मानक काफी ज्यादा था। हम पेरिस समझौते से बाहर इसलिए आए, क्योंकि हम कई ट्रिलियन डॉलर खर्च कर रहे थे और हमारे साथ ही पक्षपात हो रहा था। इस पर जब किसानों की राय ली गई तो उनका कहना था कि अब तक पराली का धुंआ दिल्ली तक जाता था अब अमेरिका भी पहुंच गया, वहां जंगलों में आग लगी रहती है वो उनको नज़र नहीं आती , हमारा धुंआ सबको नज़र आता है।