गुरुग्राम ब्लाइंड मर्डर केस में दो गिरफ्तार
"अपराधी बेशक कितने शातिराना आदाज़ से अपराध को अंजाम दे लेकिन कानून के लंबे हाथ अपराधी की गिरेबान तक पहुंच उसे पहुंचाते हैं उसके अंजाम तक"....क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही ब्लाइंड मर्डर केस में दो हत्यारोपी युवको को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || "अपराधी बेशक कितने शातिराना आदाज़ से अपराध को अंजाम दे लेकिन कानून के लंबे हाथ अपराधी की गिरेबान तक पहुंच उसे पहुंचाते हैं उसके अंजाम तक" | क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही ब्लाइंड मर्डर केस में दो हत्यारोपी युवको को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया | वारदात बीती 15 सितंबर की की एनएच 48 की है जहाँ रोडरेज की घटना के दौरान विवाद इतना गहराया की पुलिस गिरफ्त में खड़े इन दोनों बदमाशों ने 28 वर्षीय पंकज को बेतरतीब तरीको से पीटना शुरू कर दिया | पुलिसिया पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों हत्यारोपियों ने पंकन के गुप्तांगों पर काफी चोट पहुंचाई जिसकी वजह से पंकज की दर्दनाक मौत हो गयी |
28 वर्षीय पंकज को किसी से मदद मांगने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी यह किसी ने सपने में भी नही सोचा था | दरअसल महेंद्रगढ़ का रहने वाला पंकज नौकरी की तलाश में गुरुग्राम में आया था और राजीव नगर इलाके में रह रहा था | पुलिस की माने तो बीती 15 सितंबर की देर रात को पंकज अपने दोस्त अजय के साथ झाड़सा चौक इलाके से घर की और जा रहा था कि रास्ते मे उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था | बस इसी को लेकर पंकज ने रास्ते से जा रहे अताउल्ला खान उर्फ तोतला,प्रियांशु उर्फ सचिन उर्फ मोटा से पेट्रोल की मदद मांगी बस इसी को लेकर दोनों में कहा सुनी इतनी बढ़ गयी कि अताउल्ला खान और प्रियांशु ने पंकज की पीट पीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला | मामला चुकी देर रात का था तो आसपास के सीसीटीवी कैमरों से कोई सुराग मिल नही पा रहा था | लेकिन इस चैलेंजिंग केस की गंभीरता का आदाज़ आप इसी बात से लगा सकते है कि क्राइम ब्रांच ने इस केस को सुलझाने के लिए तकरीबन 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद हत्यारोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।बहरहाल क्राइम ब्रांच मामले की तफ्तीश में जुटी है।