दुबई में सड़कों पर भूखे प्यासे रह कर दिन गुजरने वाले दो पंजाबी लौटे अपने वतन...
पिछले दिनों एक पाकिस्तानी नौजवान की तरफ से दुबई से एक वीडियो विरुल की गई थी जिसमे पंजाब के 2 व्यक्ति गुरदीप सिंह जो की जिला गुरदासपुर का था और दूसरा चरणजीत सिंह जो की जिला कपूरथला का था दोनों के हालात ऐसे थे की देख कर एक बार मन विचलित हो जाता था हालात ऐसे थे की दोनों के पास ना तो पहनने के लिए कपडे और ना पेट भरने के लिए खाना था |
ढेड़ साल पहले दुबाई गये गुरदीप और चरनजीत सिंह ने वापिस घर आकर बातचीत के दौरान बताया की उनके साथ एजेंट ने धोखा किया जिसके बाद उनके हालत ऐसे बने की वो एक सड़क किनारे पेड़ के निचे रहने को मजबूर हो गाये और काफ़ी दिन उन्होंने बिना खाने के गुजारा किया |
अब इन लोगो ने पी सी टी ह्यूमैनिटी और मीडिया का धन्यवाद करते हुए पंजाबी नोजवानो को अपील की की अगर वह विदेश की धरती पर जाना चाहते है तो कानूनी कागजाद समेत किसी अच्छे ट्रेवल एजेंट के माध्यम से ही बाहर जाए परिवार से मिलने की ख़ुशी दोनों व्यक्तियों के चेहरे पर साफ झलकती दिखाई दे रही थी |