त्योहारी सीजन आते ही साइबर सिटी में ठग हुए सक्रिय
कुछ मिनट बाद वह व्यक्ति वापिस आया और सुनील से कहा की मुझे 2 किलो बादाम और चाहिए, जिसकी पेमेंट में एक साथ कर दूंगा। आप दुकान से और बादाम ले आओ तब तक में यही खड़ा हूं। ठग की बात सुन कर सुनील दुकान पर गया परंतु अब की बार बादाम देने सुनील नही राहुल पहुंचा। राहुल जब मौके पर पहुंचा तो न वहां समान था और न ही वो आदमी।
गुरुग्राम || साइबर सिटी गुरुग्राम में त्योहारी सीजन आते ही ठग सक्रिय हो गए है। ऐसा ही एक ठग गुरुग्राम के सोहना चौक स्थित जेजे सेलिब्रेशंस नामक दुकान पर जा पहुंचा। जहां उसने पहले तो आराम से काजू और पिस्ता पैक करवाया और फिर दुकानदार को चुना लगा कर फरार हो गया। ठग सीसीटीवी में कैद हो गया। दुकान के मालिक शिवेंद्र की माने तो वह गुरुग्राम के पालम विहार में रहते है और 1 महीने पहले ही उन्होंने थोक में ड्राईफ्रूट की दुकान खोली है। घटना के वक्त वह दुकान पर मौजूद नही थे। परंतु काम करने वाले कर्मचारी सुनील और राहुल मौजूद थे। शिवेंद्र की माने तो घटना शनिवार तकरीबन 1 बजे की है, जब एक व्यक्ति उनकी शॉप पर आया और उसने तकरीबन 2670 रुपए के काजू व पिस्ता पैक करवाए। सामान पैक करवाने के बाद कर्मचारी सुनील को बोला की मेरे साथ सामने ऑफिस तक समान छोड़ने चलो और पेमेंट वहीं ऑफिस में ही करूं दूंगा। सुनील उस व्यक्ति के साथ सामने ऑफिस तक गया। फिर उस व्यक्ति ने सुनील को इंतजार करने के लिए बोला। कुछ मिनट बाद वह व्यक्ति वापिस आया और सुनील से कहा की मुझे 2 किलो बादाम और चाहिए, जिसकी पेमेंट में एक साथ कर दूंगा। आप दुकान से और बादाम ले आओ तब तक में यही खड़ा हूं। ठग की बात सुन कर सुनील दुकान पर गया परंतु अब की बार बादाम देने सुनील नही राहुल पहुंचा। राहुल जब मौके पर पहुंचा तो न वहां समान था और न ही वो आदमी। उस व्यक्ति के बारे में राहुल ने आसपास के ऑफिस वालो से पूछा तो उन्होंने बताया की उनको इस बारे में कुछ नही पता। शिवेंद्र की माने तो हमारा नुकसान तो बहुत छोटा सा हुआ है, जिसके चलते उन्होंने पुलिस को इस बाबत मामले की जानकारी नहीं दी परंतु आगे ऐसी घटना किसी और के साथ न हो उसके लिए हमने मीडिया का सहारा लिया है।