आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को धमकी भरी कॉल
अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त को धमकी भरी कॉल मिली है जिसके बाद विधायक अजय दत्त की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
Delhi (Md Nafis Akhtar) || अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त को धमकी भरी कॉल मिली है जिसके बाद विधायक अजय दत्त की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | कुछ दिन पहले बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को भी धमकी भरी कॉल करके 10 लाख रुपए की प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी | दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा से रंगदारी मांगने का मामला सुलझा भी नहीं पाई थी कि विधायक अजय दत्त को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग की है।
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर विधायक अजय दत्त को धमकी भरी कॉल करके एकस्टोर्शन मनी मांगी गई थी जिसके बाद से सियासी गलियारों में एक डर सा माहौल पैदा हो गया है | स्पेशल सेल के मुताबिक दोनों ही विधायकों को एक ही नंबर से धमकी दी गई है ,और धमकी देने वाले का नंबर विदेश का बताया जा रहा है आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में इस तरह की वाक़िआत आम होते जा रहे हैं | स्पेशल सेल मामले की जांच में जुटी है |