हजारों महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर
हरियाणा के जींद में हजारों महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर हैं | एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीँ दूसरी तरफ सरकार पर सवालया निशान खड़ा होता है कि जब महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय नहीं है तो ऐसे में कैसे आगे बढ़ेंगे बेटियां |
Jind (Parmjeet Pawar) || हरियाणा के जींद में हजारों महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर हैं | एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीँ दूसरी तरफ सरकार पर सवालया निशान खड़ा होता है कि जब महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय नहीं है तो ऐसे में कैसे आगे बढ़ेंगे बेटियां | जींद के मेन बाजार की गांधी गली मे शौचालय नहीं है जिसके कारण महिलाओं को खुले में ही शौच करने जाना पड़ता है।
गांधी गली से हजारों महिलाएं गुजरती हैं जो बाजार में अपनी खरीदारी करने के लिए आती हैं तकरीबन दस साल से ये समस्या जो की त्यों बनी हुई है। लोगों का कहना है ,कि हम इस समस्या को लेकर कई बार जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा से भी गुहार लगा चुके है। जींद के डीसी से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। हालांकि नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार का कहना है कि इस समस्या का समाधान बहुत जल्द किया जाएगा ताकि महिलाओं को खुले में शौच ना जाना पड़े वहां पर टॉयलेट बनवाया जाएगा |